IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स का आइपीएल में कैसा रहा प्रदर्शन, जाने कौन-कौन रहा टीम का अबतक कप्तान
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की टीम राजस्थान की फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है। 2008 में बनी आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक हैं।
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की टीम राजस्थान की फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है। 2008 में बनी आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक हैं। 2008 में इमर्जिंग मीडिया ने $67 मिलियन की बोली के साथ फ्रेंचाइजी टीम का स्वामित्व प्राप्त कर लिया, जिससे यह लीग की सबसे कम खर्चीली टीम है। इस टीम का स्वामित्व मनोज बडाले के नेतृत्व वाली इमर्जिंग मीडिया आईपीएल लिमिटेड के पास है, जिसमें 65% हिस्सेदारी उनकी है।
प्रमुख अल्पसंख्यक हितधारकों में लछलन मर्डोक और रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स भी शामिल हैं। इस टीम का जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम घरेलू मैदान है। टीम ने शेन वार्न की कप्तानी में आईपीएल का उद्घाटन संस्करण 2008 जीता।
14 जुलाई 2015 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 2013 के सट्टेबाजी मामले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया था। ये टीम 2016 और 2017 दोनों आईपीएल टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकी थीं। इस टीम ने फिर से 2018 सीज़न में लिए IPL में वापसी की।
आईपीएल में अबतक टीम का सफर
2008 से लेकर अबतक टीम इस टीम का आइपीएल में प्रर्दशन अगर 2008 के सीजन को छोड़ से तो कुछ खास नहीं रहा है। 2008 के सीजन मे टीम खिताब पर कब्जा जमाया। फिर अगले सीजन 2009 में टीम 6वें स्थान पर रही। तो 2010 में इस टीम का प्रदर्शन गिरा टीम 7वें स्थान पर रही। 2011 में टीम फिर से 6वें
स्थान पर रही। 2012 में टीम को 7वां स्थान प्राप्त हुआ। 2013 सीजन में टीम का प्रदर्शन सुधरा टीम उपविजेता बनी। 2014 के सत्र में टीम 5वें स्थान पर रही। 2015 सीजन में भी टीम को 4 वां स्थान प्राप्त हुआ। 2016 और 2017 में टीम सस्पेंड रही। उसके बाद टीम ने 2018 के सीजन में वापसी की तक टीम को फिर से 4 स्थान प्राप्त हुआ था। 2019के सीजन में टीम का प्रदर्शन खराब रहा और टीम को 7वां स्थान प्राप्त हुआ। 2020 के सीजन में टीम सबसे नीचे 8वें स्थान पर रही थी। उसके अगले सीजन में भी टीम को 7वां स्थान ही प्राप्त हुआ।
अबतक के टीम के कप्तान
इस टीम का अबतक 6 खिलाड़ियों ने नेतृत्व किया है सबसे पहले 2008 से लेकर 2011 तक शेन वार्न ने 56 मैच में टीम की कमान संभाली तो 2008 से 2015 के बीच 21 मैच में टीम का नेतृत्व। शेन वॉटसन ने किया।
2012 से 2013 तक 40 मैच में टीम की कप्तानी की।
2014 से लेकर 2020 तक एडम स्मिथ ने 27 मैच में कमान संभाली।
2018-2019 के सीजन में 24 मैच में टीम का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे ने किया।
2021 के सीजन टीम की कप्तानी संजू सैमसंग को दी गई जिन्होंने अब तक के 14 मैच में टीम का नेतृत्व किया है इस सीजन भी टीम की कमान वही संभाल रहे है।
राजस्थान रॉयल्स ने रीटेन किए खिलाड़ी
संजू सैमसन (14 करोड़ रूपये), जोस बटलर (10 करोड़ रूपये), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रूपये)
राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन (कप्तान, 14 करोड़ रूपये), जोस बटलर (10 करोड़ रूपये), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रूपये), शिमरॉन हेटमेयर (8.50 करोड़), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़), करुण नायर (1.40 करोड़), ध्रुव जुरेल (20 लाख), आर. वेन डेर डुसेन (1 करोड़), रविचंद्रन अश्विन (5 करोड़), रियान पराग (3.80 करोड़), अनुनय सिंह (20 लाख), शुभम गढ़वाल (20 लाख), जिमी नीशाम (1.5 करोड़), ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़), युजवेंद्र चहल (6.5 करोड़), केसी करियप्पा (30 लाख), नवदीप सैनी (2.60 करोड़), ओबेद मैककॉय (75 लाख), कुलदीप सेन (20 लाख), तेजस बरोका (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), नाथन कूल्टर-नाइल (2 करोड़), डेरिल मिचेल (75 लाख)।