IPL 2022: आईपीएल पर कोरोना का साया, बुधवार के PBKS vs DC मैच को लेकर आया बड़ा अपडेट
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को होने वाले मैच की जगह बदल दी गई है। अब मै मुंबई के स्टेडियम में खेला जाएगा।
PBKS vs DC Match 2022: आईपीएल 2022 में कोरोना संकट (Coronavirus) का साया गहराता नज़र आ रहा है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रैंचाइज़ी के 5 सदस्यों का कोरोना परीक्षण सकारात्मक (Corona Positive) आने के बाद टीम के अगले मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स (DC Match List) का अगला मैच बुधवार 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ़ पुणे में प्रस्तावित समय से खेल जाना था, लेकिन दिल्ली की टीम अभी भी मुम्बई से पुणे के लिए रवाना नहीं हुई है।
DC vs PBKS के बीच बुधवार को खेले जाने वाले मैच को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। मैच का आयोजन पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम (MCA Stadium Pune) में होना है लेकिन दिल्ली फ्रैंचाइज़ी के 5 सदस्यों के कोरोना संक्रमित आने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ी बायो बबल (Bio-Bubble) में होने के चलते यात्रा नहीं कर सकते हैं।
ऐसे में बुधवार को होने वाला यह मुकाबला पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम की बजाय मुम्बई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम (Brabourne Cricket Stadium Mumbai) में खेला जाएगा। आईपीएल आयोजन मंडल और बीसीसीआई (BCCI) ने इस बाबत आधिकरिक जानकारी साझा कर दी है। बीसीसीआई ने आगे और सदस्यों के कोरोना संक्रमित ना होने के चलते यह बड़ा फैसला लिया है।
दिल्ली कैपिटल्स के यह 5 लोग आए कोरोना संक्रमित
दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ी के अबतक कुल 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इसी के मद्देनज़र बीसीसीआई ने बुधवार को आयोजित होने वाले DC vs PBKS मुकाबले को लेकर मैच स्थल बदलने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ी के ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर मिचेल मार्श सहित टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट, मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, डॉक्टर अभिजीत साल्वी तथा टीम के सोशल मीडिया मैनेजर आकाश माने भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
हालांकि यह मामला बीसीसीआई ने मैच स्थल बदलकर संभाल लिया है। लेकिन अभी आईपीएल 2022 आयोजन आगामी 22 मई तक होना है और अगर इस बीच आगे कोरोना संक्रमण के और मामले सामने आते हैं तो आईपीएल 2022 के आयोजन पर भी संकट के बादल छा सकते हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।