राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से मैच जीता

IPL के सातवें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के दो युवा तेज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और रिषभ पंत आमने सामने ..

published by :  Shweta
Update: 2021-04-15 13:11 GMT

मुंबईः IPL के सातवें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के दो युवा तेज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और रिषभ पंत आमने सामने होंगे। यह पहली बार आईपीएल होगा जब दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है।  

  

Live Updates
2021-04-15 17:46 GMT

क्रिस मौरिस की तूफानी बल्लेबाजी से राजस्थान ने 3 विकेट से जीत हासिल किया 

2021-04-15 17:43 GMT

आखिर के चार बॉल में राजस्थान को चार रन की जरुरत है

2021-04-15 17:42 GMT

19वां ओवर- आखिर ओवर में इन्हें 12 रन की जरुरत है क्रिस मौरिस मैदान में बरकरा है 



2021-04-15 17:39 GMT

आखिरी 9 गेदों में राजस्थान की टीम को जीत के लिए 21 रन की जरुरत है। क्रिस मोरिस और जयदेव उनादकट क्रीज पर।


2021-04-15 17:29 GMT

17वां ओवर- वोक्स की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का। जयदेव उनादकट बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए।

2021-04-15 17:21 GMT

16वां ओवर- पहली  ही गेंद पर एक रन लेकर डेविड मिलर ने 40 गेंदों में अर्धशतक ठोका. यह आईपीएल में  इस बल्लेबाज का 10वां अर्धशतक है  29 गेंदों में 57 रन। तीसरी गेंद पर छक्का. डेविड मिलर ने आवेश खान की गेंद को स्क्वायर लेग पर 6 रनों के लिए पहुंचाया। गेंद ग्राउंड के बाहर गई. विकेट गिरा. मिलर ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन बॉल मिडिल नहीं हुई और ललित यादव ने कैच लपक लिया. 62 रन बनाकर  हुए आउट

2021-04-15 17:16 GMT

राजस्थान को छठा झटका मिला। तेवतिया 19 पर ही आउट।

2021-04-15 17:12 GMT

14वां ओवर- टॉम करेन का शानदार ओवर, 13 रन आए. तेवतिया ने तीसरी गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगाया और आखिरी गेंद पर बाउंड्री पर चौका जड़ा. मिलर-तेवतिया के बीच 28 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी। 

2021-04-15 17:10 GMT

राजस्थान रॉयल्स ओवर में 15 रन आए. 42 गेंद में 75 रनों की जरूरत

2021-04-15 17:05 GMT

13वां ओवर- स्टोयनिस की तीसरी गेंद पर डेविड मिलर ने बेहतरीन चौका जड़ा। कमाल का शॉट चौथी गेंद पर भी चौका, पांचवीं गेंद पर भी चौका।

Tags:    

Similar News