राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से मैच जीता
IPL के सातवें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के दो युवा तेज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और रिषभ पंत आमने सामने ..;
मुंबईः IPL के सातवें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के दो युवा तेज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और रिषभ पंत आमने सामने होंगे। यह पहली बार आईपीएल होगा जब दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है।
क्रिस मौरिस की तूफानी बल्लेबाजी से राजस्थान ने 3 विकेट से जीत हासिल किया
आखिर के चार बॉल में राजस्थान को चार रन की जरुरत है
19वां ओवर- आखिर ओवर में इन्हें 12 रन की जरुरत है क्रिस मौरिस मैदान में बरकरा है
आखिरी 9 गेदों में राजस्थान की टीम को जीत के लिए 21 रन की जरुरत है। क्रिस मोरिस और जयदेव उनादकट क्रीज पर।
17वां ओवर- वोक्स की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का। जयदेव उनादकट बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए।
16वां ओवर- पहली ही गेंद पर एक रन लेकर डेविड मिलर ने 40 गेंदों में अर्धशतक ठोका. यह आईपीएल में इस बल्लेबाज का 10वां अर्धशतक है 29 गेंदों में 57 रन। तीसरी गेंद पर छक्का. डेविड मिलर ने आवेश खान की गेंद को स्क्वायर लेग पर 6 रनों के लिए पहुंचाया। गेंद ग्राउंड के बाहर गई. विकेट गिरा. मिलर ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन बॉल मिडिल नहीं हुई और ललित यादव ने कैच लपक लिया. 62 रन बनाकर हुए आउट
राजस्थान को छठा झटका मिला। तेवतिया 19 पर ही आउट।
14वां ओवर- टॉम करेन का शानदार ओवर, 13 रन आए. तेवतिया ने तीसरी गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगाया और आखिरी गेंद पर बाउंड्री पर चौका जड़ा. मिलर-तेवतिया के बीच 28 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी।
राजस्थान रॉयल्स ओवर में 15 रन आए. 42 गेंद में 75 रनों की जरूरत
13वां ओवर- स्टोयनिस की तीसरी गेंद पर डेविड मिलर ने बेहतरीन चौका जड़ा। कमाल का शॉट चौथी गेंद पर भी चौका, पांचवीं गेंद पर भी चौका।