राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से मैच जीता

published by :  Shweta
Update: 2021-04-15 13:11 GMT
Live Updates - Page 2
2021-04-15 17:01 GMT

12वां ओवर- टॉम करेन का बेहतरीन ओवर सिर्फ 2 रन आए। पांच डॉट बॉल. एक सिंगल और एक वाइड. क्या कमाल की गेंदबाजी।

2021-04-15 16:59 GMT

11वां ओवर- अश्विन का शानदार ओवर, सिर्फ 4 रन दिये. राहुल तेवतिया और मिलर मैदान में बरकरार, राजस्थान ने 11 ओवर में  56 रन बनाए हैं. 

2021-04-15 16:56 GMT

 आवेश खान की शानदार चौथी गेंद पर चौका. डेविड मिलर का बढ़िया पुल शॉट. पांचवीं गेंद पर शानदार चौका। 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 5 विकेट पर 52 रन

2021-04-15 16:50 GMT

10वां ओवर- आवेश खान की शानदार गेंदबाजी, दूसरी ही गेंद पर रियान पराग का विकेट लिया। शिखर धवन ने लिया बेहतरीन कैच। 

2021-04-15 16:48 GMT

9वां ओवर- अश्विन का एक और शानदार ओवर, सिर्फ पांच रन दिये. राजस्थान को  अब तेज बल्लेबाजी की जरूरत।

2021-04-15 16:40 GMT

8वां ओवर- आवेश खान ने चौथी गेंद पर शिवम दुबे हुए आउट। शिखर धवन ने लिया कैट। राजस्थान के चार विकेट गिरे.

2021-04-15 16:37 GMT

7वां ओवर- अश्विन का शानदार ओवर। सिर्फ 5 रन आए

2021-04-15 16:34 GMT

छठा ओवर- रबाडा का शानदारओवर, दूसरी गेंद पर मिलर ने चौका जरूर लगाया लेकिन ओवर में पांच ही रन बने। राजस्थान ने महज 26 रन बनाए और उसके 3 विकेट गिरे।

2021-04-15 16:30 GMT

पांचवां ओवर- क्रिस वोक्स का बेहतरीन ओवर, सिर्फ 3 रन दिये. राजस्थान की टीम पहली 30 गेंदों पर 21 रन ही बना पाई है. शिवम दुबे और डेविड मिलर क्रीज पर हैं

2021-04-15 16:26 GMT

संजू सैमसन आउट

दिल्ली के 148 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब। उसके शीर्ष के तीनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले संजू सैमसन को रबाडा ने चार रन के स्कोर पर धवन के हाथों कैच करवा दिया। चार ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 18/3, शिवम दुबे (0*), डेविड मिलर (1*)


Tags:    

Similar News