राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से मैच जीता

published by :  Shweta
Update: 2021-04-15 13:11 GMT
Live Updates - Page 5
2021-04-15 14:20 GMT

पृथ्वी ऑउटः

पहले मैच में शानदार पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ इस बार फ्लॉप हो गए। दूसरेे ओवर में जयदेव उनादकट हुए मिलर के हाथों कैच ऑउट। शॉ  हुए पांच गेंदों में दो रन बनाकर आउट। अब  दिल्ली का स्कोर: 5/1, शिखर धवन (3*), अजिंक्य रहाणे (0*)


2021-04-15 14:14 GMT

चेतन की शानदार शुरुआत 

राजस्थान के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया ने शानदार गेंदबाजी के साथ शुरुआत की है। पहले ही ओवर में शॉ और धवन पर लगाम लगाए रखी। एक ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर: 2/0, शिखर धवन (1*), पृथ्वी शॉ (1*)


2021-04-15 14:12 GMT

दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू शिखर धवन और शॉ क्रीज पर


2021-04-15 14:08 GMT

राजस्थान टीम में तीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज

राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस मैच में बाएं हाथ के तीन तेज गेंदबाजों को है। ये तीन गेंदबाज चेतन साकरिया, जयदेव उनादकट और मुस्तफिजुर रहमान। आज यह पहली बार हुए है  जिसमें 3 लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज एक टीम में शामिल किए गए है  इससे पहले साल  2017 में हुआ था


2021-04-15 13:52 GMT

दिल्ली कैपिटल्स की टीमः

कप्तान ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अंजिक्य रहाणे, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, टॉम करन, क्रिस वोक्स, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान

राजस्थान रॉयल्स की टीमः

कप्तान संजू सैमसन, जॉस बटलर, मनन वोहरा, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्तफ़िजुर रहमान, चेतन साकरिया

2021-04-15 13:43 GMT

राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का दिया मौका।

Tags:    

Similar News