IPL 2021 DC VS CSK Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण का आज 50वां मैच यूएई (UAE) के दुबई में खेला जा रहा है। आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मुकाबला युएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जा रहा है। इस मुकाबले का हर अपडेट पाने के लिए Newstrack.Com के साथ बने रहे।दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद अब चेंन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइिंग इलेवन (Delhi Capitals Playing 11)Match 50. Delhi Capitals XI: S Dhawan, P Shaw, S Iyer, R Pant, R Patel, S Hetmyer, A Patel, R Ashwin, K Rabada, A Khan, A Nortje https://t.co/cIZjq09GSI #DCvCSK #VIVOIPL #IPL2021— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021 चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइिंग इलेवन (Chennai Super Kings Playing 11)Match 50. Chennai Super Kings XI: F du Plessis, R Gaikwad, M Ali, A Rayudu, R Uthappa, MS Dhoni, R Jadeja, DJ Bravo, S Thakur, D Chahar, J Hazlewood https://t.co/cIZjq09GSI #DCvCSK #VIVOIPL #IPL2021— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021