UP Nikay Chunav 2023: डीएम ने संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण, मतदान के दौरान बंद रहेंगे सभी प्रतिष्ठान

Jhansi News: जिलाधिकारी व निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु नवीन मंडी भोजला से पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया।

Update:2023-05-04 03:44 IST
डीएम रविंद्र कुमार ने संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण: Photo- Newstrack

Jhansi News: जिलाधिकारी व निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु नवीन मंडी भोजला से पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को रवाना होने से पूर्व सभी मतदान संबंधी सामग्री की जांच किए जाने का सुझाव दिया। यह भी कहा कि सामग्री प्राप्त करते हुए सभी वस्तुओं को चेक कर लें ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो।

ड्रोन से की जाएगी निगरानी

डीएम ने बताया कि जनपद में 344705 पुरुष मतदाता एवं 313054 महिला मतदाता हैं। प्रथम चरण में जनपद के मतदान में कुल 657759 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जनपद में संवेदनशील,अति संवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन में महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए जनपद में 14 पिंक बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर समस्त पोलिंग पार्टियों में महिलाएं शामिल हैं। ताकि महिलाएं सरलता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. द्वारा नगर निगम झांसी क्षेत्र के बूथ खालसा इण्टर कालेज झांसी एवं पिंक बूथ आर्य कन्या डिग्री कालेज झांसी का निरीक्षण किया गया। मतदान कर्मियों से वार्ता कर मतदान से संबधित सामग्री प्राप्त होने की जानकारी ली गई एवं बूथ पर अन्य व्यवस्थाओं को देखा गया। मतदान कार्मिकों को शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने एवं किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट से सम्पर्क स्थापित करने आदि अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस., मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एके सिंह, डीडीओ सुनील कुमार सहित सचिव मंडी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News