Karnataka Elections 2023: 'PM मोदी जहरीले सांप की तरह, आप चाटेंगे तो मर जाएंगे'...मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बोल

Mallikarjun Kharge On PM Modi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम मोदी के लिए 'कड़वे शब्दों' का इस्तेमाल करते रहे हैं।

Update: 2023-04-27 16:19 GMT
मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधानमंत्री मोदी (Social Media)

Mallikarjun Kharge On PM Modi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, राजनीतिक दलों के हमले उतने ही तीखे होते जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस में एक-दूसरे पर 'शब्द बाण' चलाने से नहीं चूक रहे। भले ही शब्दों की मर्यादा तार-तार क्यों न हो जाए। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार (27 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर विवादित बोल बोले। खड़गे ने कहा, 'पीएम मोदी सांप की तरह जहरीले हैं। आप सोच सकते हैं कि क्या ये जहरीले हैं या नहीं? लेकिन जब आप इसे चाटेंगे तो मर जाएंगे।'

गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के मतदान होंगे। कांग्रेस पार्टी चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटी है। प्रचार अभियान के दौरान 27 अप्रैल को कलबुर्गी में जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ये बड़ा बयान दिया। खड़गे के विवादित बयान पर अब बीजेपी हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है।

बीजेपी- कर्नाटक में कांग्रेस की हताशा दिख रही

भारतीय जनता पार्टी (BJP) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में खड़गे में प्रधानमंत्री मोदी को 'जहरीला सांप' बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए मालवीय ने कहा, 'अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी को ‘जहरीला सांप’ कहा है। उन्होंने कहा, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने 'मौत का सौदागर' कहकर जो शुरू किया था, हम जानते हैं कि उसका अंत कैसे हुआ। कांग्रेस लगातार नीचे गिरती जा रही है। इस हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है। ये बातें इसी का प्रमाण हैं।'

...तो पूरी तरह सो जाएंगे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन, अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं। उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे। आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे।'

खड़गे की सफाई- मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता

खड़गे के इस बयान पर बीजेपी ने जैसे ही आक्रामक रुख अपनाया, उन्होंने सफाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की। मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता। मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा 'सांप' की तरह है। अगर आप उसे चाटने की कोशिश करेंगे, तो मौत होनी तय है।'लेकिन, बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने उनके बयानों वाला वीडियो ट्वीट कर हवा निकाल दी।

Tags:    

Similar News