Karnataka Elections 2023: मस्जिद से अजान की आवाज सुन राहुल गांधी ने बीच में ही रोका भाषण, लोगों को भी कराया शांत
Rahul Gandhi stopped Speech: कर्नाटक में भाषण के दौरान राहुल गांधी ने मस्जिद से अजान की आवाज सुन बीच में ही रोक दिया। साथ ही जनसभा में मौजूद लोगों को भी चुप रहने को कहा।
Rahul Gandhi stopped Speech: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार (01 May) को कुछ ऐसा हुआ कि, सभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक के तुमकुरु (Rahul Gandhi at Tumkuru) में एक जनसभा करने पहुंचे। राहुल जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान पास के एक मस्जिद से अजान की आवाज सुनकर उन्होंने अपना भाषण रोक दिया। जिसके बाद रैली में मौजूद लोगों की आवाज सुनते ही उन्होंने इशारों में उन्हें भी शांत रहने का संदेश दिया।
Also Read
कर्नाटक के तुमकुरु में राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के लिए रैली को संबोधित कर रहे थे। भाषण के दौरान वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोल रहे थे। उसी दौरान मस्जिद से अजान की आवाज पर उन्होंने भाषण रोक दिया और लोगों को भी चुप रहने को कहा।
राहुल- बीजेपी ने 3 सालों में केवल भ्रष्टाचार किया
इसके बाद कांग्रेस नेता के निशाने पर राज्य सरकार रही। राहुल ने आगे कहा, 'कर्नाटक में बीते 3 साल से बीजेपी ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी सरकार को 40 प्रतिशत सरकार का टैग दे दिया है। वो बोले, इसका मतलब है है कि वे जनता से 40 फीसद कमीशन चुराते हैं।'
'पीएम को कमीशन की जानकारी, क्यों नहीं लिया एक्शन?'
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी को भी राज्य में चल रहे कमीशन की जानकारी थी। उन्हें सब पता है राज्य में क्या चल रहा है। मैं उनसे (पीएम मोदी) पूछना चाहूंगा कि उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?'