पैकेज: देश के 4 शहरों में आज अग्नि का कहर, 35 से ज्यादा घायल

Update:2018-06-09 10:28 IST

नई दिल्ली: आज के देश के कई शहरों में भयानक आग लगी है। मुंबई के पटेल अंसल चैंबर्स में भयानक आग लगने के बाद हैदाराबाद, गुजरात और बिहार से भी आग लगने की खबरें सामने आई हैं।

भीषण आग की चपेट में मुंबई का फोर्ट इलाका, 2 दमकलकर्मी घायल

डाइंग मिल में स्लैब गिरने से 35 मजदूर घायल, ऑइल पाइप में लीकेज से लगी आग

गुजरात के सूरत में एक डाइ मिल में आग लग गई। आग के कारण मिल के तीसरी मंजिल से स्लैब गिरने से 35 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आग तेल की पाइप से हो रहे लगातार रिसाव के कारण लगी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वही हैदराबाद में एक पैंट्स गोदाम में आग लग गई। जिसको नियंत्रण करने के लिए 8 दमकल गाड़िया पहुंची हुई है। दमकल अधिकारी का कहना है कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।

बिहार की राजधानी पटना के दिदर गंज में एलपीजी सिलेंडर के गोदाम में भयानक आग लग गई। घटना स्थल पर 6 दमकल गाड़िया और 20 से ज्यादा दमकलकर्मी आग को काबू करने में लगे है। इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर गोदाम की आग निरीक्षण और आग बुझाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल पहुंचा हुआ है। अभी तक किसी के हताहत होने के खबर नहीं है।

Tags:    

Similar News