20 विधायकों के अयोग्य होने पर केजरीवाल ने अपने आवास पर बुलाई बैठक

आम आदमी पार्टी अपने 20 विधायकों के खिलाफ निर्वाचन आयोग के आए फैसले से अब रणनीति बनाने में जुटी है और इसी सिलसिले में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 20 जनवरी की शाम अपने आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है।

Update:2018-01-20 15:53 IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी अपने 20 विधायकों के खिलाफ निर्वाचन आयोग के आए फैसले से अब रणनीति बनाने में जुटी है और इसी सिलसिले में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 20 जनवरी की शाम अपने आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है।

बीस विधायकों पर चुनाव आयोग के फैसले से नाखुश आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। एक तरफ जहां पार्टी प्रवक्ता आयोग पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं अब दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में नेताओं की बैठक बुलाई है।

बैठक केजरीवाल ने सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर बुलाई है जिसमें चुनाव आयोग के फैसले पर रणनीति बनाई जाएगी।

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। लखनऊ में संजय सिंह ने कहा कि आयोग ने जो फैसला किया है वो गलत है। केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी है और चुनाव आयोग ने कानून और नियमों को ताख पर रख फैसला दिया है। आयोग,बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है।

दिल्ली में गोपाल रोय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार और चुनाव आयोग को घेरा। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता, अरविंद केजरीवाल और विधायकों से बदला लिया जा रहा है। इतना अंधेर अंग्रेजों के वक्त भी नहीं हुआ। अंग्रेजों के राज में भी जब भगत सिंह, राजगुरु को फांसी की सजा सुनाई गई तो कम से कम जिसपर आरोप था उसे सुनने का नाटक किया जाता था, लेकिन मोदी राज में भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना पक्ष सुने फैसला दिया जा रहा है।

हालांकि, शुक्रवार को आयोग का फैसला आने के बाद हाईकोर्ट से पार्टी को खाली हाथ लौटना पड़ा था। मगर, अब भी पार्टी नेताओं को इस मामले पर सोमवार को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई से राहत की उम्मीद है।

Similar News