नई दिल्ली: न्यूज चैनल एबीपी ने नीलसन एजेंसी के साथ यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सर्वे किया है। इसमें 185 सीटों के साथ बीएसपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती नजर आ रही है। सर्वे ने बीजेपी को दूसरा स्थान दिया है। उसके हिस्से में 120 सीटें बताई गई हैं। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को 80 सीटें दी गई हैं। जबकि कांग्रेस 22 से 13 पर लुढ़कती हुई बताई गई है।
newztrack.com ने पहले ही इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर बताया था कि 2017 में बीएसपी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।
माया पहली पसंद
-मायावती को सीएम कैंडिडेट के रूप में सबसे अधिक 31 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया है।
-अखिलेश यादव 30 फीसदी के साथ दूसरे और 18 फीसदी लोगों की पसंद के साथ राजनाथ सिंह तीसरे नंबर पर हैं।
-स्मृति ईरानी को महज 4 और प्रियंका गांधी को 2 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है।
यह भी पढ़ें...
2017 चुनाव में तीसरे पायदान पर होगी सपा, खुफिया रिपोर्ट ने उड़ाई नींद
किसको कहां-कितनी सीटें मिलेंगी
-ईस्टर्न यूपी 30 जिलों में 176 सीटें हैं। यहां सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को बताया गया है। सर्वे के मुताबिक यदि आज चुनाव हो तो यहां बीजेपी को 64, बीएसपी को 63, एसपी को 38 कांग्रेस को आठ सीटें मिलेंगी।
-सेंट्रल यूपी में नौ जिलों में 63 सीटें हैं। यहां बीएसपी को 31, बीजेपी को 19, एसपी को 12 और कांग्रेस को महज एक सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।
-वेस्टर्न यूपी में 26 जिलों की 145 सीटें हैं। इसमें एसपी को 28, बीएसपी को 80, बीजेपी को 32, कांग्रेस को तीन और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
-बुंदेलखंड में सात जिलों 19 विधानसभा सीटे हैं। इसमें एसपी को दो, बीएसपी को 11, बीजेपी को पांच और कांग्रेस को एक सीट मिलने की संभावना जताई गई है।
अखिलेश सरकार का कामकाज
-अखिलेश यादव सरकार से 32 फीसदी लोग संतुष्ट हैं, जबकि 34 फीसदी ने खराब और बहुत खराब कहा। 7 फीसदी ने बहुत अच्छा, 25 फीसदी ने अच्छा, 29 फीसदी ने औसत, 23 फीसदी ने खराब और 11 फीसदी लोगों ने बहुत खराब बताया है।
-60 फीसदी लोग मानते हैं कि सपा के चार साल के शासनकाल में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हुई है, जबकि 66 फीसदी लोगों का मानना है कि विकास का काम नहीं हुआ।
सबसे बड़ा मुद्दा क्या है
-यूपी में बेरोजगारी को लोग सबसे बड़ा मुद्दा चुनाव के लिए मानते हैं। 29 फीसदी लोग बेरोजगारी, 22 फीसदी महंगाई, 17 फीसदी भ्रष्टाचार, 15 फीसदी लोग गरीबी को सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं।
केंद्र में मोदी सरकार का कामकाज
-62 फीसदी लोगों को लगता है कि तमाम मोर्चों पर मोदी सरकार के प्रदर्शन से वो खुश हैं। 62 फीसदी लोग मोदी सरकार के काम से संतुष्ट हैं तो 32 फीसदी लोगों को नापसंद है। 6 फीसदी लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया।