BJP की संपत्ति 7 गुना बढ़ी तो TMC की 180 गुना, कांग्रेस की कितनी बढ़ी?

Update: 2017-10-17 10:27 GMT

नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसके मुताबिक पिछले 10 सालों में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की संपत्ति सात गुना बढ़ी है जबकि सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस की संपत्ति में चार गुना बढ़ोत्तरी हुई है।

यह भी पढ़ें...जय शाह ने रतलाम में पवन चक्की पर किया 15 करोड़ निवेश

चुनावों और राजनीतिक दलों पर अध्ययन करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और इलेक्शन वाच के अनुसार 2004-05 में बीजेपी की संपत्ति 122.93 करोड़ रुपए थी, जो 2015-16 में बढ़कर 893.88 करोड़ हो गई। वहीँ ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की संपत्ति 25 लाख से 180 गुना बढ़कर 44.99 करोड़ हो गई।

यह भी पढ़ें...नोटबंदी से पहले जय शाह की कंपनी बंद क्यों की गई : कांग्रेस

आगे की स्लाइड में पढ़ें किस पार्टी की संपत्ति में कितनी हुई बढौतरी

पार्टी 2004-05 2015-16

भाजपा 122.93 893.88 करोड़ रुपए

कांग्रेस 167.35 758.79 करोड़ रुपए

माकपा 90.50 437.78 करोड़ रुपए

भाकपा 5.56 10.18 करोड़ रुपए

बसपा 43.09 559.01 करोड़ रुपए

एनसीपी 1.60 14.54 करोड़ रुपए

टीएमसी 25 (लाख) 44.99 करोड़ रुपए

Tags:    

Similar News