RJD रैली: अखिलेश बोले- नीतीश 'DNA' वाले चाचा, अच्छे दिन कहां हैं ?

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 'डिजिटल इंडिया' की पार्टी बताया।

Update:2017-08-27 15:56 IST
RJD रैली: अखिलेश बोले- नीतीश हैं 'डीएनए' वाले चाचा, अच्छे दिन कहां हैं ?

पटना: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 'डिजिटल इंडिया' की पार्टी बताते हुए कहा कि बीजेपी ने देश के किसानों और गरीबों को पीछे कर दिया है। पटना के गांधी मैदान में 'भाजपा भगाओ-देश बचाओ' रैली में जुटी एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, आतंकवाद खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें ... लालू की रैली में बोले जयंत चौधरी-मोदी ने देश को ठगा है

अखिलेश ने कहा कि हम बिहार की जनता से पूछना चाहते हैं कि आखिर कोई फायदा हुआ। पैसा काला-सफेद नहीं होता। लेन-देन के तरीके से होता है। इसके साथ ही अखिलेश ने मोदी सरकार से पूछा कि तीन साल बीतने के अच्छे दिन कहां हैं?

अखिलेश ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को डीएनए वाला चाचा बताते हुए कहा कि आज बिहार और यूपी की जनता बाढ़ से त्रस्त है। अब पैकेज भी दे दिया जाएगा। परंतु उन लोगों के लिए क्या होगा जिनकी जान चली गई और गाय और भैंस की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें ... लालू यादव की रैली में समर्थकों ने सड़क पर की हवाई फायरिंग

बिहार की धरती को क्रांतिकारी धरती बताते हुए अखिलेश ने कहा कि जब यह धरती 'रथ' रोक सकती है तो बीजेपी को भी रोक सकती है। उन्होंने यहां के लोगों से बीजेपी को रोकने की अपील की। राम मंदिर आंदोलन के दौरान बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को बिहार में राज्य सरकार ने रोक दिया था।

अखिलेश ने पिछली उनकी सरकार द्वारा यूपी में चलाई गए कई विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वहां समाजवादियों ने कई अभूतपूर्व काम किए।

यह भी पढ़ें ... नीतीश के भोज पर मोदी एब्सेंट, तेजस्वी बोले- धीरे-धीरे लिए जाएंगे सारे बदले

उन्होंने कहा कि देश में 80 प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बन चुका है, लेकिन लोगों को उनका हक नहीं मिला है। उन्होंने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से कहा कि आपकी जिम्मेदारी छिन गई, लेकिन अगर आप सेवा करोगे तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

 

 

Similar News