अमित शाह बोले- कांग्रेस की मानसिकता पिछड़ा विरोधी, मोदी सरकार बेदाग
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। शाह ने अपने हरियाणा दौरे के दूसरे दिन गुरुवार (03 अगस्त) को प्रेस कांफ्रेंस की।
रोहतक: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। शाह ने अपने हरियाणा दौरे के दूसरे दिन गुरुवार (03 अगस्त) को प्रेस कांफ्रेंस की। शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने पिछले तीन साल में जितना काम किया उतना आज तक पिछली सरकारें नहीं कर पाई हैं। हमारी सरकार पर एक भी दाग नहीं है।
यह भी पढ़ें .... प्रणब मुखर्जी के दिल को छुआ PM मोदी का खत, TWITTER पर किया शेयर
मोदी सरकार ने देश को नई दिशा और नई ऊंचाइयां दी हैं। विपक्षी दल भी बीजेपी सरकार के काम पर सवाल नहीं उठा सकते और सरकार पर आरोप नहीं लगा सकते। भारत आज विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना है। पूर्व प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी को पीएम मोदी के विदाई पत्र ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संवैधानिक पदों की गरिमा को कायम रखने का उच्चतम स्तर तय किया है।
यह भी पढ़ें .... अमित शाह ने संसद में BJP सांसदों की अनुपस्थिति पर जताई नाखुशी
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर जमकर निशाने साधते हुए अमित शाह ने कहा कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने वाले बिल को राज्य सभा में पास ना होने देने से कांग्रेस की पिछड़ा विरोधी मानसिकता देश के सामने आ गई है। शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें .... अमित शाह बोले- BJP ने बचाया आंतरिक लोकतंत्र, तभी चाय बेचने वाला बना PM
पाकिस्तान को लेकर क्या बोले शाह?
अमित शाह ने कहा कि पूरे विश्व में पाकिस्तान को अलग-थलग करने का काम मोदी सरकार ने किया है। आतंकवाद के मुद्दे पर आज पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है। काले धन पर बोलते हुए शाह ने कहा कि कालेधन पर श्रेणीबद्ध कठोर कार्यवाही और राजनीतिक फंडिंग में सुचिता लाने का काम भी मोदी सरकार ने किया है।