ईद पर आतंकः नमाज के दौरान बांग्लादेश में धमाका, एक हमलावर पकड़ा गया

Update:2016-07-07 10:05 IST

ढाका के बाद बांग्लादेश में शोलकिया ईदगाह में नजाम के दौरान धमाका हुआ है। इसमें दो पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं वहीं एक हमलावर को मार गिराया गया और एक को जिंदा पकड़ लिया गया है। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है मुठभेड़ जारी है। बांग्लादेश में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ढाका से 80 किमी दूर किशोरगंज इलाके में शोलकिया ईदगाह में ईद का सबसे बड़ा आयोजन होता है। यहां करीब 3 लाख लोग इकट्ठा थे। आज सुबह जब लोग नमाज के लिए इकट्ठा थे तभी हमलावर ईदगाह में घुस गए और गोलीबारी करने लगे। हमलावर ईदगाह और आस-पास के इलाके में छुपे हुए हैं।

यह भी पढ़ें... ढाका में ऑपरेशन खत्‍म, 6 आतंकी ढेर, सभ्‍ाी बंधकोंं को छुड़ाया गया

एक हमलावर मारा गया

-ढाका से 80 किमी दूर किशोरगंज इलाके में यह धमाका हुअा है।

-पूरे देश में और धमाके हो सकते हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी हो गया है

-हमलावरों ने नमाज के दौरान बम फेंक दिया है।

-इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है वहीं एक हमलावर के मारे जाने की खबर है।

यह भी पढ़ें... इरफान खान ने की ढाका हमले की निंदा, पूछा- अब क्यों चुप हैं मुसलमान

ईदगाह में थे 3 लाख लोग

-शोलकिया ईदगाह में करीब 3 लाख लोग नमाज के दौरान इकट्ठा हुए थे ।

-हमलावर पहलेे से ही वहां छिपे हुए थे जैसे ही नमाज शुरू हुई हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

-किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है ।

-जानकारी के मुताबिक यह हमला पहले से प्‍लान किया गया था ।

-ईद के त्‍योहार पर हमलावराें ने एक बार फिर बांग्‍लादेश में दहशत फैला दी है।

-6 दिन पहले बांग्‍लादेश के ढाका में आतंकी हमला हुआ था।

 

Tags:    

Similar News