नई दिल्ली: एप्पल ने iPhone X, iPhone 8 और iPhone X लॉन्च कर दिया है। iPhone X की शुरूआती कीमत 999 अमेरिकी डॉलर (करीब 64,000 रुपए) रखी गई है। जबकि iPhone 8 और iPhone 8 plus के दो 64GB और 256GB के मॉडल लॉन्च किए गए हैं। आईफोन 8 के शुरुआती 64GB वाले मॉडल की कीमत 699 डॉलर (करीब 44750 रुपए) है। वहीं, आईफोन 8 प्लस के शुरुआती 64GB मॉडल की कीमत 799 डॉलर (51,150 रुपए) रखी गई है।
ये भी पढ़ें ...एयरटेल ने बढ़ाया एक और कदम, मुंबई में वॉयस ओवर एलटीई सेवाएं शुरू की
इसके अलावा एप्पल वॉच और एप्पल टीवी भी लॉन्च किए गए हैं। एप्पल के नए टीवी के 32GB मॉडल की कीमत 179 डॉलर (11,462 रुपए) और 64GB मॉडल की कीमत 199 डॉलर (12,742 रुपए) रखी गई है। एप्पल वॉच सीरीज 3 के नॉन सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 329 डॉलर (करीब 21,062 रुपए) रखी गई है। सेल्युलर के साथ ऐपल वॉच सीरीज 3 की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर (करीब 25,546 रुपए) रखी गई है। 22 सितंबर से एप्पल वॉच की सेल शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें ...सोने में दिखी इस साल की सबसे बड़ी गिरावट, 820 रुपए टूटा
आईफोन 8 और 8+ एप्पल ग्लास फ्रंट और बैक के साथ सिल्वर, स्पेस ग्रे, न्यू गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। आईफोन 8 के शुरुआती 64GB मॉडल की कीमत 699 (44,750 रुपए) डॉलर होगी। वहीं, आईफोन 8 प्लस के शुरुआती 64GB मॉडल की कीमत 799 (51,150 रुपए) डॉलर रखी गई है। इसके स्पेशल ऑडियो की खूबी है कि ऑब्जेक्ट की तरफ बढ़ते ही आवाज बढ़ जाती है और ऑब्जेक्ट के पीछे होने पर आवाज कम हो जाती है। Apple iPhone X (Ten) में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सैमसंग नोट 8 की तरह ही क्वाड एलईडी लाइट दी गई है। इसका बैटरी बैकअप आईफोन 7 से दो घंटे ज्यादा है। यह भी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ें ...सैमसंग ने ‘गलती से’ Galaxy Note 8 का ट्विटर पर किया खुलासा
iPhone X में कोई होम बटन नहीं है। इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है। iPhone X माइक्रोस्कोपिक लेवल पर वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट होगा। पर्लसेंट इफेक्ट के साथ सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया है। आईफोन टेन की तरफ देखने भर से आप उसे अनलॉक कर सकते हैं। एप्पल आईफोन X में फेस आईडी फीचर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 10 लाख में कोई एक ऐसा चांस होगा जो बिना आपके इस फोन को अनलॉक कर ले। इसमें 5.8 इंच की ऐज टू ऐज डिस्प्ले दी गई है।
iPhone 8 और 8 प्लस में अब तक का सबसे ड्यूरेबल ग्लास है। आईफोन 8 प्लस में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं आईफोन 8 में 12 मेगापिक्सल का सिंग्ल रियर कैमरा दिया गया है। नये आईफोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है। वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस की खूबियों से लैस है। इसमें 3D टच और ट्रू टोन डिस्प्ले है। नए आईफोन में स्मार्टफोंस की अब तक की सबसे ज्यादा पावरफुल और स्मार्ट A11 चिप दी गई है। 7,000 सीरीज अल्युमिनियम, लेजर वेल्डेड स्टील और कॉपर स्ट्रक्चर हैं जैसी खूबियां।
एप्पल वॉच के बाद अब टिम कुक ने एप्पल टीवी की लॉन्चिंग शुरू कर दी है। यह टीवी सबसे लेटेस्ट वर्जन TVOS पर चलेगा। कनाडा समेत 7 अन्य देशों में उपलब्ध होगा एप्पल टीवी। एप्पल टीवी पर अब लाइव स्पोर्ट्स की भी सुविधा होगी। एप्पल टीवी की कीमत 179 डॉलर से शुरू, 15 सितंबर से कर सकेंगे प्री ऑर्डर।