कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 4 आतंकी मार गिराए, 3 सैनिक शहीद

सेना ने उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी, और इस दौरान 4 आतंकी मारे गए और 3 सैनिक भी शहीद हो गए।;

Update:2017-05-21 07:34 IST

श्रीनगर, (आईएएनएस): जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों से 36 घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना ने रविवार को चार आतंकावादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए हैं।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को यह अभियान शुरू हुआ, जब आतंकवादियों का एक जत्था भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।

मुठभेड़ के दौरान रविवार को दो आतंकवादी मारे गए, जबकि भारत का एक जवान शहीद हुआ। सेना ने शनिवार को ही दो आतंकवादियों को मार गिराया था, जबकि दो जवानों की भी मौत हो गई थी।

Tags:    

Similar News