मोदी के संसदीय क्षेत्र में बोले केजरीवाल- देश बचाने की भीख मांगने आया हूं काशी
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नोटबंदी के मुद्दे को लेकर गरजें। वाराणसी के बेनियाबाग मैदान से केजरीवाल जनसभा को संबोधित किया।
वाराणसी: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नोटबंदी के मुद्दे को लेकर गरजे। वाराणसी के बेनियाबाग मैदान से केजरीवाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बता दें कि वह देश बचाने की भीख मांगने काशी आए हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर उन्हें राजनीती करना होता तो वह पंजाब जाते यहां नहीं आते। जनसभा को संबोधित करते हुए पास की ही मस्जिद से अजान की आवाज सुन केजरीवाल थोड़ी देर के लिए मौन हो गए। बता दें, कि केजरीवाल ने साल 2014 में पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ा था और लोकसभा चुनाव में हार के बाद केजरीवाल का यह दूसरा वाराणसी दौरा है।
क्या बोले अरविंद केजरीवाल ?
-केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी के वजह से बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन में लगकर देश के अंदर 84 से ज्यादा लोग मरे हैं।
-केजरीवाल ने कहा कि मोदी जनता को इसका कब जवाब देंगे।
-उन्होंने कहा कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है।
-नोटबंदी स्कीम को खराब बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी नियत और समय दोनों खराब हैं।
-इससे जनता बहुत आक्रोशित है।
-देश की जनता का गुस्सा कभी भी फूट सकता है।
-केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी के नोटबंदी से करप्शन खत्म होता तो सबसे पहले मैं मोदी-मोदी का नारा लगाता।
पीएम मोदी अमीर दोस्तों को बचने के लिए लाए नोटबंदी की स्कीम
-केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी की स्कीम अमित शाह और पीएम मोदी ने मिलकर बनाई थी।
-उन्होंने कहा कि मोदी जी करप्शन खत्म करने के लिए नहीं, बल्कि अपने सारे अमीर दोस्तों को बचाने के लिए लाए हैं।
-केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी की स्कीम 8 लाख करोड़ रुपए का घोटाला है।
-केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी अमीरों के दोस्त है फकीरों के नहीं।
अगली स्लाइड में जानिए केजरीवाल ने पीएम मोदी को क्यों बताया विजय माल्या का बेस्ट फ्रैंड
विजय माल्या मोदी जी के बेस्ट फ्रेंड
-केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह न्यूड लड़कियों के साथ रंगरलियां मनाने वाले विजय माल्या के बेस्ट फ्रैंड हैं।
-मोदी ने ही माल्या को रात में हवाई जहाज में बैठा कर लंदन भगा दिया।
-माल्या 8000 करोड़ रुपए लेकर भाग गया।
-पिछले हफ्ते ही पीएम मोदी ने माल्या का 1,200 करोड़ का कर्जा माफ कर दिया।
-उन्होंने कहा कि पीएम मादी ने आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला किया है।
-केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी स्विस बैंक वाले 648 लोगों को जेल भेजे तो मैं समझू कि वह करप्शन खत्म करना चाहते हैं।
-केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी देश को त्याग सीखा रहे हैं और खुद की पार्टी का चंदा कैश में लेते हैं।
-उन्होंने कहा कि बीजेपी 70 % चंदा कैश में लेती है जबकि है आम आदमी पार्टी 92 % चंदा चेक से लेती है।
अगली स्लाइड में पढ़िए केजरीवाल बोले- मोदी जैसे बेटे पर लानत है ...
मोदी जैसे बेटे पर लानत
-केजरीवाल ने कहा कि मोदी जैसे बेटे पर लानत है।
-जिसने अपनी मां को लाइन में खड़ा कर दिया।
-केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी अपनी पार्टी के नेताओं से कहो कि वह अपनी बेटियों की ढाई लाख में शादी करके दिखाएं।
-हम सवा लाख में कर के दिखाएंगे।
-केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले अपने बाप को भी बेच देंगे।
-उन्होंने कहा कि बीजेपी ना तो मुसलमानों की और ना ही हिंदुओं की पार्टी है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...