न्योता न मिलने से केजरीवाल नाराज, केंद्र से मांगा मेट्रो में लगा आधा पैसा

Update:2017-12-25 12:28 IST
न्योता न मिलने से नाराज केजरीवाल, केंद्र सरकार से मांगा मेट्रो में लगा आधा पैसा

नई दिल्ली: नोएडा से दक्षिण दिल्ली को सीधे जोड़ने वाली मेट्रो मेजेंटा लाइन का आज (25 दिसंबर) पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। लेकिन इस अवसर पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया गया है। इससे आम आदमी पार्टी (आप) नाराज हो गयी और उन्होंने केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट में लगे 50 फीसदी धन वापसी की मांग कर डाली।

दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो विस्तार के तीसरे फेज में मेजेंटा लाइन को आज आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा। यह लाइन नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट तक बिछाई गई है। फ़िलहाल इसे कालकाजी मेट्रो तक शुरू किया जा रहा है, जिसका आज पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें ...मोदी आज करेंगे मजेंटा लाइन का उद्घाटन, दिल्ली को मिलेगा बड़ा तोहफा

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन से नोएडा में हैं। वे आज प्रधानमंत्री की अगवानी और स्वागत करेंगे। वहीं, इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को नहीं बुलाया गया है, जिससे आम आदमी पार्टी काफी नाराज हो गयी है। उन्होंने इसमें लगे दिल्ली सरकार के पैसे की मांग भी कर डाली।

यह होगा मेजेंटा से फायदा

-नोएडा से दक्षिण दिल्ली के बीच सफर का समय आधा हो जाएगा।

-कालिंदी कुंज पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।

-नोएडा से बदरपुर बॉर्डर पहुंचना अब आसान होगा।

-ग्रेटर नोएडा से दक्षिण दिल्ली के बीच 30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

-ब्लू लाइन मेट्रो से यात्रियों का भार कुछ कम होगा।

Tags:    

Similar News