नोटबंदी: ओवैसी का आरोप- जहां मुसलमान ज्यादा, वहां नहीं पहुंच रही नई करेंसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से एमपी असदुद्दीन ओवैसी ने नोटबंदी पर मुस्लिम कार्ड खेला है। सोमवार को हैदराबाद में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार नोटबंदी लागू कर मुसलमानों को परेशान कर रही है। ओवैसी ने पीएम मोदी तानाशाह बताते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने अहंकार की खातिर हर घर में तबाही ला दी है।
हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से एमपी असदुद्दीन ओवैसी ने नोटबंदी पर मुस्लिम कार्ड खेला है। सोमवार को हैदराबाद में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार नोटबंदी लागू कर मुसलमानों को परेशान कर रही है। ओवैसी ने पीएम मोदी को तानाशाह बताते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने अहंकार की खातिर हर घर में तबाही ला दी है।
मुसलमान एक-एक पैसे के लिए तरस रहे
-असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि मुस्लिम बहुल इलाकों के एटीएम खाली पड़े हैं।
-वहां नई करेंसी के नोट नहीं पहुंचाए जा रहे हैं।
-जिन इलाकों में मुसलमान रहते हैं वहां बैंक भी नहीं खोला जाता है।
-मुसलमान एक-एक पैसे के लिए तरस रहे हैं।
देश की अर्थव्यवस्था डूब जाएगी
-बीते दिनों असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि नोटबंदी का फैसला बिना सोचे समझे और बिना किसी तैयारी के लिया गया है।
-इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था डूब जाएगी।
यह भी पढ़ें ... असदुद्दीन ओवैसी बोले- मोदी समझते हैं अपने आप को सुल्तान, बाकी सब गुलाम
पीएम मोदी को बताया जालिम
-पीएम मोदी के फकीर वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि क्या एक फकीर 15 लाख रुपए का सूट पहनेगा ?
-ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी फकीर नहीं, बल्कि जालिम हैं।
नोटबंदी बनीं गरीबों के लिए परेशानी का सबब
ओवैसी ने कहा कि नोटबंदी के साथ मोदी जिस तरह की क्रांति लाने का सपना देख रहे हैं, वह कभी भी नहीं होगी क्योंकि नोटबंदी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। उन्होंने कहा कि वास्तव में पीएम मोदी ने एक झटके में गरीबों और वंचित वर्गों की जीविका खत्म कर दी है। ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी को याद रखना चाहिए कि जो लोग आज बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में खड़े हैं, वे मतदान के दिन उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए भी कतारों में खड़े होंगे।
ओवैसी लोगों को बांटने वाली राजनीति कर रहे
-केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ओवैसी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया
-उन्होंने कहा कि एटीएम तक पैसा पहुंचाने में न तो सरकार और न ही कोई सरकारी एजेंसी भेदभाव कर रही है।
-नकवी का कहना है कि ओवैसी लोगों को बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं।