लखनऊ: 2019 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले अयोध्या विवाद एक बार फिर सियासत के पारे पर चढ़ता नजर आ रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी नेताओं की बयानबाजी के बीच अब योगगुरू बाबा रामदेव ने भी इस पर बड़ा बयान दिया है। रामदेव ने कहा है कि संतों/राम भक्तों ने संकल्प किया है कि राम मंदिर में अब और देर नहीं। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि इसी वर्ष देश को शुभ समाचार मिलेगा।
यह भी पढ़ें— रामविलास वेदांती का दावा – दिसम्बर में शुरू होगा मंदिर निर्माण
बता दें कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 3000 हजार से अधिक साधु संत मिलकर धर्मादेश कार्यक्रम कर रहे हैं। यहां पहुंचे राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने ऐलान किया कि अयोध्या में दिसंबर में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। वह भी अध्यादेश से नहीं बल्कि आपसी सहमति से होगा। उधर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मंदिर अयोध्या में ही बनेगा लेकिन इसकी तारीख नहीं बता सकते।
यह भी पढ़ें— डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा-राम मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बता सकते
राम मंदिर मामले पर रामदेव ने कहा, 'यदि न्यायालय के निर्णय में देर हुई तो संसद में जरूर इसका बिल आएगा, आना ही चाहिए। रामजन्मभूमि पर राम मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा? संतों/राम भक्तों ने संकल्प किया अब राम मंदिर में और देर नहीं। मुझे लगता है कि इस वर्ष शुभ समाचार देश को मिलेगा।'
यह भी पढ़ें— ‘धर्मादेश’ के लिए जुटे देश भर के साधु-संत, तालकटोरा स्टेडियम में दो दिन होगा मंथन
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद की सुनवाई टलने के बाद इस मसले पर राजनीति तेज हो गई है। संघ प्रमुख ने पिछले दिनों मोदी सरकार को राम मंदिर पर अध्यादेश पर भी विचार करने को कहा था। गौरतलब है कि राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी को सुनवाई करेगी कि लगातार सुनवाई होगी या नहीं।