कानपुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या मंगलवार को कानपुर पहुंचे।जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। नौबस्ता में कार्यकर्ताओं ने केशव मोर्या का तुलादान किया। ताराजू पर मौर्या को बिठाकर उन्हें कार्यकर्ताओं ने सिक्कों से तौला।
यह भी पढ़ें... कांग्रेस का पोस्टर- चाय वाले केशव भैया कैसे बने करोड़पति राज तो बताओ
-बीजेपी नेता शैलेंद्र शुक्ला ने कहा कि इस तरह का स्वागत कानपुर में पहले किसी का भी नहीं हुआ है।
-केशव मौर्या को 96 हजार 850 सिक्कों से तौला गया। इसका वजन करीब 69 किलोग्राम था।
-इन पैसों को प्रदेश पार्टी कार्यालय भेजा जाएगा।
देखिए वीडियो
'सपा-बसपा मुक्त हो यूपी'
-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कानपुर आए केशव मौर्या ने यूपी से सपा को उखाड़ फेंकने का एेलान किया।
-उन्होंने कहा-यूपी बीजेपी 265 सीटें जीत रही है और परिवारवादी, गुंडावादी सरकार का अंत होने जा रहा है।
-यह सरकार अपराधी प्रवृत्ति के नेता चला रहे हैं।
-मोदी जी नारा है कांग्रेस मुक्त भारत और प्रदेश में कार्यकर्ताओं का नारा है कि सपा, बसपा मुक्त प्रदेश बनाना है।
-प्रदेश सरकार सभी मुद्दों में फेल साबित हुई है। बुंदेलखंड को सूखे और कर्ज से उबारना चाहिए। किसानों का कर्ज माफ हो।
-रही बात सरकारी मशीनरी की तो वह भी फेल और भ्रष्टाचार में लिप्त है।