नम आंखों से दी गई शहीद साहब शुक्ला को अंतिम विदाई, लोग बोले- पाकिस्तान मुर्दाबाद
श्रीनगर के पंथा चौक में सीआरपीएफ काफिले पर 24 जून को आतंकी हमले का जवाब देने के दौरान गोरखपुर के रहने वाले सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला शहीद हो गए थे।;
गोरखपुर: श्रीनगर के पंथा चौक में सीआरपीएफ काफिले पर 24 जून को आतंकी हमले का जवाब देने के दौरान गोरखपुर के रहने वाले सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला शहीद हो गए थे। उनके पार्थिव शरीर को कल गोरखपुर के जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी हाउस में रखा गया था। आज (सोमवार, 26 जून) को शहीद साहब शुक्ला के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव बेलीपार ले जाया गया। जहां राप्ती नदी के तट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद साहब शुक्ला को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान वहां मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
यूपी के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने शहीद के शव को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया। शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि शहीद के परिजनों को प्रदेश सरकार की तरफ से कुल 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और परिजनों से बात कर हर संभव मदद की बात कही।