नई दिल्ली स्टेशन पर बम की सूचना के बाद पांच घंटे चली तलाशी

Update:2017-08-21 15:46 IST

नई दिल्ली : एक अज्ञात कॉलर द्वारा सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बम होने की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने व्यस्त स्टेशन पर आने और जाने वाली सभी रेलगाड़ियों की तलाशी ली।

ये भी देखें:डोकलाम में चीन कुछ बड़ा करने के मूड में, किया जमकर सैन्याभ्यास

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तड़के 4.10 बजे फोनकाल मिली जिसमें कहा गया गया कि स्टेशन पर एक रेलगाड़ी के भीतर बम रखा है। सूचना मिलने के बाद सभी 16 प्लैटफॉर्म पर तलाशी शुरू कर दी गई, जो करीब पांच घंटे तक चली।

ये भी देखें:मर गई इंसानियत: झारखंड में पैसे कम पड़ने पर इलाज से इंकार, मौत

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तलाशी अभियान चलाया।

Tags:    

Similar News