रीता बहुगुणा और अपर्णा यादव समेत कई पार्टियों के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को कई पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। कुल 74 नामांकन हुए, जिसमें लखनऊ नॉर्थ से 3, लखनऊ कैंट से 10, मलिहाबाद से 5 , लखनऊ पूर्व से 13, मोहनलालगंज से 6, लखनऊ मध्य से 10, लखनऊ पश्चिम से 11, सरोजनीनगर से 6 और बीकेटी में 9 नामांकन हुए।
नामांकन भरने वालों में लखनऊ कैंट से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा, लखनऊ कैंट से सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव, लखनऊ मध्य से सपा उम्मीदवार रविदास मल्होत्रा, लखनऊ मध्य से बीएसपी के उम्मीदवार राजीव श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर से अजय श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से बीएसपी के ही प्रत्याशी योगेश दीक्षित और रामबहादुर शामिल हैं।
येे है आज नामांकन भरने वालों की पूरी लिस्ट
मलिहाबाद- 05 नामांकन
बीजेपी- जय देवी कौशल
सपा-
बीएसपी – सत्य कुमार
निर्दलीय- अन्य दल- कल्लू, जितेंद्र कुमार, प्रमोद सरोज
..............................................................................................
बीकेटी- 09
बसपा – नकुल दूबे
बीजेपी- अविनाश त्रिवेदी
सपा- गोमती यादव
लोक दल- राजेंद्र यादव
निर्दलीय – छाया अस्थाना, अन्नपूर्णा जौहरी, अरविंद कुशवाहा (आरपीआई), राम किशोर रावत, छोटे लाल रावत (सीपीआईएम)
.......................................................................................................................
सरोजनी नगर – 06
निर्दलीय या अन्य दल- शारदा प्रताप शुक्ला (आरएलडी), कमलेश कुमार, राम स्नेही सिंह, राम दुलार सिंह (आरएलडी पार्टी महासचिव), सुनीता, सुशील कुमार सिंह
...................................................................................................
लखनऊ उत्तर- 04
बीजेपी- डॉ. नीरज बोरा
बीएसपी – अजय श्रीवास्तव
निर्दलीय व अन्य दल- हेमलता, आशीष कुमार
..............................................................................................................
लखनऊ पूर्व- 13
बीजेपी- आशुतोष टंडन
बीएसपी- सरोज कुमार शुक्ला
निर्दलीय व अन्य दल- प्रभु नाथ राय, संत अमृता योगी, अखिलेश कुमार सिंह, आरडी शुक्ला, रतिश चंद्र उपाध्याय, तेज कुमार शुक्ला, राज किशोर सचान, वसीम, रोहित अग्रवाल
............................................................................................................
लखनऊ कैंट- 10
बीजेपी- रीता जोशी
सपा- अपर्णा यादव
बीएसपी – योगेश दीक्षित
निर्दलीय व अन्य दल- चतुरी प्रसाद, कुंवर गौरव उपाध्याय, नीरज पाल, सचिच्चानंद, निगमेंद्र मिश्रा, अनुराग दीक्षित मुन्ना, हबीब रहमत सिद्धिकी
..........................................................................................................
लखनऊ मध्य –10
सपा – रविदास मेहरोत्रा
बीजेपी- बृजेश पाठक
बीएसपी- राजीव श्रीवास्तव
निर्दलीय व अन्य दल- अनुज श्रीवास्तव, विनोद त्रिवेदी, श्रवण कुमार अग्रवाल, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, डा.नफीसअहमद, मोम्मद इरफान, संत अंशु माली योगी
..........................................................................................................
लखनऊ पश्चिमी - 11
बीजेपी- सुरेश चंद्र श्रीवास्तव
बीएसपी- अरमान खान
निर्दलीय -अन्य दल- सैयद रफत आजमी, सतेंद्र् कुमार वर्मा, नितिन द्विवेदी, ज्योती साहू, मनोज गुप्ता, सैयद हसन कौसर, सूरत सिंह (आरएलडी), प्रशांत सोनी, मो. तौहीद सिद्धिकी (एआईएमआईएम)
मोहनलालगंज - 06
बीएसपी- राम बहादुर रावत
निर्दलीय व अन्य दल- पुष्पा रावत, मीरा देवी, मालती देवी (अपना दल), चंद्रा देवी रावत, श्रवण कुमार
आगे की स्लाइड में पढ़िए, नामांकन पर क्या बोले डीएम...
नामांकन के दौरान किस प्रत्याशी ने क्या कहा ?
-मोहनलालगंज से है प्रत्याशी गोमती यादव ने भरा नामांकन। उन्होंने कि कुम्हरावा को दिलाएंगे ब्लॉक का दर्जा।
-शहरी विकास पार्टी प्रत्याशी श्रवण अग्रवाल ने लखनऊ मध्य से नामांकन दाखिल करने पहुंचे। काफी देर बाद वो अपना नामांकन भर पाए।
-मलिहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी जयदेवी कौशल ने भरा नामांकन। उन्होंने कहा कि अगर जीते तो थाने में गरीबों पर नहीं चलने देंगे पट्टे।
-लखनऊ मध्य से सपा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा ने नामांकन भरा। उनके मुताबिक, सपा और कांग्रेस का महागठबंधन हुआ है।
-प्रदेश में पिछले पांच सालो में जमकर काम हुआ है। चुनाव में मुख्य लड़ाई बीजेपी से है। उनके सारे वादे झूठे निकले हैं।
-लोकदल बीकेटी से प्रत्याशी राजेंद्र यादव ने नामांकन किया। लखनऊ पूर्वी से प्रभुनाथ राय ने निर्दलीय नामांकन भरा।
-राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी के पवन सरोज मलिहाबाद से नामांकन करने पहुंचे।
-बहुजन विजय पार्टी के सीएम फेस गिरधर सिंह यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा दाखिल करने से किया इंकार
-सरोजनीनगर से बीएसपी प्रत्याशी सरोज शुक्ला पहुंचे नामांकन करने। डॉ. अखिलेश सिंह ने लखनऊ पूर्वी से निर्दलीय नामांकन भरा।
- लखनऊ पश्चिम से सैयद हसन निर्दलीय नामांकन करने पहुंचे।
-बीजेपी के सभी प्रत्याशियों ने एक साथ किया नामांकन। हजरतगंज की सड़कों पर जुटा समर्थकों का जमावड़ा।
-बीजेपी समर्थकों की कलेक्ट्रेट जाने के दौरान पुलिस से हुई तीखी नोंक-झोंक।
-बीकेटी से बीएसपी प्रत्याशी नकुल दुबे ने किया नामांकन। लखनऊ पश्चिम से बीएसपी कैंडीडेट अरमान खान ने किया नामांकन।
- सोशलिस्ट समाज पार्टी के कमलेश पाल ने सरोजिनीनगर से भरा नामांकन। राष्ट्रीय लोकदल से लखनऊ पूर्वी के प्रत्याशी रोहित अग्रवाल ने किया नामांकन
-प्रमोद कुमार लोधी ने सरोजनीनगर से निर्दलीय नामांकन भरा। वहीं, मनोज गुप्ता ने भी लखनऊ पशिचम से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया।
-एआईएमआईएम के तौहीद सिद्दीकी ने लखनऊ पश्चिम से भरा नामांकन। मोहनलालगंज से अपना दल की प्रत्याशी मालती रावत ने किया नामांकन।
क्या कहना है डीएम का ?
डीएम गौरी प्रियदर्शी ने बताया कि सोमवार को बड़ी संख्या मे नामांकन होने की संभावना है। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एक एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी को इसका प्रभारी बनाया गया है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए, नामांकन की कुछ और तस्वीरें....