CBI ने गैंगरेप के 5 आरोपियों को पकड़ा, MMS लीक होने पर SC का था ऑर्डर

Update: 2016-02-07 12:52 GMT

सहारनपुर: गैंगरेप और एमएमएस लीक करने के एक मामले में सीबीआई दिल्ली की टीम ने रविवार को छापा मारकर पांच युवकों को हिरासत में लिया है। टीम सभी आरोपियों को अपने साथ दिल्ली ले गई है। कस्बे में सीबीआई टीम की छापामारी से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया।

क्या है मामला

-दो साल पहले बड़गांव कस्बे के पास गन्ने के खेत में एक लड़के और लड़की को कुछ युवकों ने घेर लिया।

-लड़की से सभी ने गैंगरेप किया और उसका वीडियो भी बना लिया। एमएमएस लीक हो गया।

-एक सोशल वर्कर के जरिए यह सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में आया। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को केस रजिस्टर कर कार्रवाई करने को कहा।

एक लाख रुपए का था इनाम

-सीबीआई की टीम ने नीरज पुत्र बाबूराम, संजय पुत्र धर्मपाल सिंह, राजेंद्र पुत्र कमरू, अनुज पुत्र नेत्रपाल और विनोद को हिरासत में लिया।

-पिछले कई दिनों से सीबीआई की इस टीम ने सामूहिक दुष्कर्म वीडियो मे शामिल और वायरल करने के आरापियों की तलाश में जिले मे डेरा डाले हुआ था।

-सीबीआई ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।

Tags:    

Similar News