महागठबंधन: मुलायम सिंह और अखिलेश से मिले चंद्रबाबू नायडू,सियासी हलचल तेज

Update:2018-11-02 10:00 IST

नई दिल्ली: विपक्ष को एकजुट बनाने निकले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सामाजवादी पार्टी के मुखिया से मुलाकात की। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में सामाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ चंद्रबाबू नायडू ने बैठक की है। दोनों नेताओं की यह बैठक मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में हुई है। ऐसे में इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें ......MP में BJP के खिलाफ 8 राजनीतिक दलों का ‘महागठबंधन’

महागठबंधन के प्रयासों के लेकर हुई इस बैठक में विपक्ष के साथियों को एकजुट करने के लिए उन रणनीतियों पर चर्चा हुई जिसे भविष्य ​की अमली जामा दिया जाएगा।



यह भी पढ़ें ......महागठबंधन पर सस्पेंस बरकरार, मायावती के तेवर से सकते में विपक्ष

2019 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले इस तरह से मोर्चा बनाने की कोशिशों के सियासी मायने निकाले जा रहे है। मुलाकातों के इस दौर से दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है। दोनों नेताओं ने विपक्ष के महागठबंधन और बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव की रणनीति के मुद्दे पर विचार विमर्श किया है।

Tags:    

Similar News