फिर नजर आया CM योगी का पुराना अवतार, 'गुरू' बन मठ के भक्तों को दिया आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुराना रूप देखने को मिलेगा। आज कुछ घंटों के लिए सरकारी कामकाज से दूर वो अपने संन्यासी वाली मुद्रा में दिखाई दिए।

Update:2017-07-09 11:17 IST

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुराना रूप देखने को मिला। आज कुछ घंटों के लिए सरकारी कामकाज से दूर वो अपने संन्यासी वाली मुद्रा में दिखाई दिए। योगी आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजन अर्चना करने पहुंचे।

- योगी आज 9 बजे मंदिर परिसर स्थिति एक हॉल में गुरु की मुद्रा में बैठे।

- अनुयायीयों ने बारी बारी उन्हें टीका लगाकर अपने गुरु यानी योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया।

हर साल योगी को टीका लगाकर आशीर्वाद लेने वालों की संख्या हज़ारों में होती थी लेकिन इस बार सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर यह संख्या सीमित थी।

जब योगी आदित्‍यनाथ मंदिर में हों तो भला अपने पालतू कुत्‍ते कालू को कैसे भूल सकते हैं? कालू को भी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का इंतजार रहता है। उन्‍होंने उसे पनीर खिलाया और दुलार किया। कालू भी अपने मालिक को पास पाकर खुशी में दुलार करता रहा।

Similar News