CM योगी ने किया नमामि गंगे यात्रा का शुभारंभ, बोले- संस्कृति को बचाएं

Update:2017-08-09 10:42 IST

लखनऊ: आज नमामि गंगे जागृति यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। यह यात्रा 25 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी का होमगार्ड की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री सुरेश खन्ना, आशुतोष टंडन और डीजी होमगार्ड सूर्यकुमार शुक्ला भी मौजूद रहे। बता दें कि यह यात्रा गंगा नदी के किनारे स्थित जिलों से होकर गुजरेगी।

क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

-नमामि यात्रा के शुभारंभ के दिन बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद सीएम ने कहा कि धूप गर्मी से अगर चर्म रोग हो रहा होगा, तो यह वर्षा दूर कर देगी।

-आज से यात्रा प्रारंभ हो रही है, 1125 किलोमीटर की यात्रा बिजनौर से शुरू होकर बलिया तक जाएगी।

-उन्होंने कहा कि पीएम ने नमामि गंगे परियोजना शुरू की, जिसके बाद गंगा की सफाई के लिए कार्यक्रम हुआ है।

-अलग से मंत्रालय बना है।

-नमामि गंगे सब से प्राचीन संस्कृति को बचाने और पुनर्जीवित करने की कोशिश है।

-नदियों की अविरलता के लिए नदियों के किनारे वृक्षरोपण ज़रूरी है।

-125 किलोमीटर लंबी गंगा के किनारे वृक्षारोपण किया है।

-व्यपाक कार्ययोजना पर लगातार काम हो रहा है।

-2019 में होने आयोजन को ध्यान में रख कर गंगा की पवित्रता और निर्मलता के लिए काम कर रहे हैं।

-केंद्र के साथ मिलकर सरकार गंगा नदी के लिए समाधान लेकर आ रही है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या की सीएम ने लोगों से अपील

सीएम ने की लोगों से अपील

-नमामि गंगे यात्रा के शुभारंभ पर सीएम योगी ने लोगों से अपील की कि गंगा नदी के आसपास गंदगी न फैलाएं।

-पब्लिक की भी ज़िम्मेदारी है कि गंगा के तटों पर गंदगी न गिरने दें।

-फूल माला, वस्त्र गंगा में न विसर्जित करें।

-गंगा के दोनों तटों पर नीम और बरगद वृक्षारोपण ज़रूरी है।

-जिसके डेढ़ साल में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

-गंगा तट पर 1 करोड़ 20 लाख पौधे लगाए।

-इसके साथ ही उन्होंने कहा कि होमगार्ड ने अच्छे काम को अपने हाथों में लिया है।

Tags:    

Similar News