सहारनपुर: बेहट रोड के गांव सरकड़ी खुमार में रविदास जयंती जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हो गई। पथराव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए। सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कई आरोपियों को हिरासत में लिया है।
क्यों हुई हिंसा?
-देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ी खुमार में शुक्रवार की देर शाम रविदास जयंती के उपलक्ष में जुलूस निकाला जा रहा था।
-बताया जाता है कि एक धार्मिक स्थल के पास जब जुलूस पहुंचा तो दूसरे समुदाय के लोगों ने बैंडबाजा बंद करा दिया।
-कुछ देर बाद जब जुलूस में शामिल लोगों ने बैंडबाजा दोबारा बजाया तो पथराव शुरू हो गया।
मृतक और घायल
-पथराव में गांव के ही निवासी हरदेवा (60) पुत्र नंदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिथलेश, फूलमती, सुभाष और एसआई हलवान सिंह घायल हो गए।
तनाव बरकरार
-एसपी सिटी महेंद्र सिंह यादव कई थानों की पुलिस और पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश की।
- घटना के बाद से गांव में तनाव के हालात बने हैं।