जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: जम्मू में बीजेपी भारी बढ़त की ओर

Update:2018-10-20 09:03 IST

जम्मू/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के निकाय चुनाव के लिए शनिवार को मतगणना हो रही है। शुरुआती नतीजों में जम्मू में बीजेपी भारी बढ़त की ओर है जबकि घाटी से मिले-जुले रुझान आ रहे हैं। सुबह 11 बजे तक बीजेपी 33 वार्डो में से 23 वार्ड जीत चुकी है जबकि कांग्रेस आठ सीट और निर्दलीय उम्मीदवार दो सीट जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अमृतसर: ‘रावण’ की भूमिका निभाने वाली दलबीर सिंह भी हुए रेल हादसे का शिकार

  • किश्तवाड़ में निर्दलीय उम्मीदवार नौ सीटें जीते हैं जबकि कांग्रेस अब तक घोषित नतीजों में 10 में से एक पर जीती है।
  • भदरवाह नगर निकाय सीट पर कांग्रेस छट सीटें, बीजेपी तीन और निर्दलीय चार सीटें जीते हैं।
  • कठुआ और हीरानगर में बीजेपी 13 सीट जीत चुकी है। कांग्रेस आट और निर्दलीय सात वार्ड जीत चुके हैं।
  • बनिहाल में कांग्रेस सभी सातों सीट जीत चुकी है।
  • घाटी में अधिकतर वार्डो में जीत का अंतर बहुत कम है। कुछ उम्मीदवार तीन से 10 वोटों से जीते हैं।
  • गांदरबल के 17 वार्डो में से 13 वार्ड निर्दलीयों ने जीते हैं जबकि कांग्रेस और बीजेपी दो-दो जीते हैं।
  • उड़ी में कांग्रेस के उम्मीदवार छह सीटें जीते हैं जबकि निर्दलीय 13 वाडरें में से सात वार्ड जीत चुके हैं।
  • अनंतनाग में बीजेपी सात सीटें जीती हैं।
  • श्रीनगर में निर्दलीय और बीजेपी के उम्मीदवारों को बीच कांटे की टक्कर है।
  • शनिवार दोपहर बाद तक नतीजें पूरी तरह से आने की उम्मीद है।
  • राज्य में 13 साल के अंतराल के बाद चार चरणों में निकाय चुनाव हुए थे।
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने निकाय चुनावों का बहिष्कार किया है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News