चेन्नई से टकराया 'वरदा' तूफान, तमिलनाडु में 4 की मौत, आने-जाने वाली सारी उड़ानें रद्द

Update:2016-12-12 11:37 IST

चेन्नई: वरदा तूफान दोपहर करीब 2 बजे चेन्नई से टकराया। 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और तेज बारिश भी हो रही है। वहीं तमिलनाडु में इस तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। तेज हवाओं की वजह से कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं। तमिलनाडु सरकार ने सात हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कैंपों में पहुंचा दिया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वो घरों से न निकलें। इस तूफान की वजह से 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

चेन्नई आने-जाने वाली सारी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। चेन्नई एयरपोर्ट शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। रेसक्यू के लिए नेवी और एनडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी गई है। बीते रविवार की शाम तक वरदा चेन्नई से 330 किमी. दूर था।

Full View

एनडीआरएफ के अफसर संतोष कुमार के मुताबिक, किसी भी तरह के हालत से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश के लिए सात टीमें रवाना की गई हैं। तमिलनाडु सरकार ने एन्नोर और पलावेरकाडु इलाकों में रहने वाले लोगों से घर छोड़ने की अपील की है। वहीं, मीटिअरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर एस. बालचंद्रन ने बताया कि अगले 36 घंटों में तमिलनाडु के उत्तरी तटीय इलाकों, पुड्डुचेरी, चेन्नई और तिरुवलूर में भारी बारिश जारी रहेगी। आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि तूफान की स्थिति पर सरकार नजर बनाए हुए हैं। लोगों के अपील की जा रही है कि वो सरकार का किसी भी हालत से निपटने में सहयोग करें।





मालूम हो कि 7 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दवाब के क्षेत्र के कारण यह तूफान अंडमान द्वीप के पास पैदा हुआ। वरदा इस साल बंगाल की खाड़ी में पैदा होने वाला चौथा प्रमुख चक्रवातीय तूफान है।



इससे पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने वरदा के मद्देनजर अपनी यूइई और कुवैत की ट्रिप कैंसिल कर दी है। उन्होंने प्रशासन को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री और नकद रुपयों की व्यवस्था करने को कहा है।



राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ट्वीट करके कुछ हेल्पलाइंस भी जारी की हैं। साथ ही बताया कि वरदा तूफान से निपटने के लिए न्यूक्लियर प्लांट कालपक्कम में सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वो सुरक्षित जगहों पर रहें और सरकार के साथ को-ऑपरेट करें। तूफान के खतरों से निपटने के लिए विजयवाड़ा में कंट्रोल रूम ओपन कर दिया गया है। पांच एनडीआरएफ टीम को अलर्ट रखा गया है। तूफान को लेकर निगरानी की जा रही है। तटीय इलाके के लोगों से सुरक्षित जगहों पर चले जाने की अपील की गई है।









वहीं, TN SDMA ( Tamil Nadu State Disaster Management Agency of Govt) ने लोगों से अपील की है कि वो बिजली के खंभों और पेड़ों के पास न खड़े हों। घर के खिड़की और दरवाजों को बंद रखें।









Similar News