अखलाक के परिवार पर केस दर्ज करने के लिए CJM कोर्ट में दी याचिका

Update:2016-06-09 16:52 IST

नोएडा: बिसाहड़ा मामले में अखलाक के परिवार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कराने के लिए गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में याचिका डाली गई है। याचिका सूरजपाल सिंह की तरफ से डाली गई है। इसके पहले वह केस दर्ज कराने के लिए जारचा थाना में भी तहरीर दे चुके हैं।

यह भ्‍ाी पढ़ें... दादरी कांड: अब अखलाक परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे गांववाले

कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 13 जून को करेगा। सुनवाई में ही तय होगा कि अखलाक के परिवार के खिलाफ केस दर्ज होगा या नहीं। उधर, ग्रामीणों ने पहले ही प्रशासन को इस मामले में 2० दिन का अल्टीमेटम दिया है।

यह भ्‍ाी पढ़ें... दादरी मामलाः तहरीर में दावा, अखलाक ने मानी थी बछड़ा काटने की बात

-28 सितंबर की रात अखलाक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। जबकि उसके बेटे दानिश को अधमरा कर दिया गया था।

-इस मामले में अखलाक के घर से मिला मांस का टुकड़े की फाॅरेंसिक जांच की गई।

-31 मई को मथुरा फॉरेंसिक लैब से आई रिपोर्ट के मुताबिक अखलाक के घर से मिला मांस गौवंश का था।

-मामले में 18 आरोपी जेल में बंद हैं। ऐसे में आरोपी पक्ष ने अखलाक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कराने की मांग की है।

पांच जून को दी थी तहरीर

-इस मामले में सूरजपाल सिंह की तरफ से जारचा थाने में तहरीर भी दी गई थी।

-वहीं, ग्रामीण एसएसपी से भी मिले थे। एसएसपी ने मामले की जांच दादरी सीओ अनुराग सिंह को सौंपी है। जिनकी जांच चल रही है।

पंचायत में लिया था फैसला

-गांव में हुई पंचायत में फैसला लेते हुए प्रशासन को 2० दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है।

-साथ में यह भी जिक्र किया गया था कि मामले में यदि जल्द कोई निर्णय नहीं लिया जाता तो कोर्ट की शरण ली जा सकती है।

-गुरुवार को ऐसा ही हुआ। सूरजपाल सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी।

याचिका के साथ तहरीर व फोटो

-याचिका में वह सभी तथ्य मौजूद हैं जो उस रात हुई घटना से जुड़े हैं।

-उसमें सैंपल लेते पुलिसकर्मी के फोटो व उक्त तहरीर को भी शामिल किया गया है जिसे पांच जून को जारचा थाने में दिया गया था।

-फिलहाल 13 जून को कोर्ट में सुनवाई होगी। जिसके बाद अहम फैसला निकलकर सामने आएगा।

Tags:    

Similar News