निर्वाचन आयोग ने खारिज किये 'आप' के आरोप, कहा- हैकाथॉन का नहीं किया था वादा
आयोग ने आप से एक पत्र में कहा, "इसलिए यह बयान कि आयोग हैकाथॉन से पीछे हट रहा है, पूरी तरह बेबुनियाद है।" निर्वाचन आयोग ने आप के उस आरोप को भी खारिज किया जिसमें उसने कहा है कि आयोग 'किसी को ईवीएम छूने की अनुमति नहीं दे रहा है।'
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के उस दावे को खारिज किया जिसमें उसने कहा है कि आयोग हैकाथॉन से 'भाग रही' है। आयोग ने कहा कि उसने कभी इस तरह का वादा ही नहीं किया था। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि 12 मई को सर्वदलीय बैठक के दौरान उसने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) चुनौती का प्रस्ताव दिया था न कि हैकाथॉन का।
आप के आरोप खारिज
आयोग ने आप से एक पत्र में कहा, "इसलिए यह बयान कि आयोग हैकाथॉन से पीछे हट रहा है, पूरी तरह बेबुनियाद है।" निर्वाचन आयोग ने आप के उस आरोप को भी खारिज किया जिसमें उसने कहा है कि आयोग 'किसी को ईवीएम छूने की अनुमति नहीं दे रहा है।'
यह भी पढ़ें...केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कहा- भविष्य में सभी चुनाव वीवीपैट मशीन से होंगे
पत्र में कहा गया, "यह चुनौती ईवीएम से छेड़छाड़ करने के लिए उसे अपने तरीके से हैंडल करने, किसी भी संयोजन में कई बटन दबाने, ब्लूटूथ व वायरलेस उपकरण का इस्तेमाल करने का व्यापक अवसर प्रदान करती है।" पार्टी ने बयान में कहा, "मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने दावा किया कि अगर ईवीएम के मदरबोर्ड के साथ छेड़छाड़ की जाती है, तो मशीन काम करना बंद कर देगी। अगर सचमुच में ऐसी बात है, तो निर्वाचन आयोग हैकाथॉन के दौरान आप को मदरबोर्ड बदलने की मंजूरी क्यों नहीं देता।"
यह भी पढ़ें...राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- यूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना जून की शुरुआत में
आप ने कहा था-नाटक
आयोग ने कहा कि ईवीएम के मदरबोर्ड को बदलने का आशय एक 'नई मशीन का निर्माण करने' की मंजूरी देना और उसे तंत्र में शामिल करना होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा, "यह सामान्य सी बात है कि अगर किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का मदरबोर्ड बदल दिया जाता है, तो उपकरण पूरी तरह बदल जाएगा, जिसके बाद वह पहले वाला उपकरण नहीं रह जाता।"
यह भी पढ़ें...NCP-CPM ने स्वीकारा EVM हैकिंग चैलेंज, जानिए आप-कांग्रेस क्या चाहती हैं ?
आयोग के ईवीएम-हैकिंग चुनौती को 'नाटक' करार देते हुए आप ने शुक्रवार को कहा कि वह कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी। निर्वाचन आयोग ने कहा, "प्रौद्योगिकी सुरक्षा विशेषताओं तथा कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर आयोग पूरी तरह से आश्वस्त है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं हो सकती।"
--आईएएनएस