नई दिल्ली: देश के सफल स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मान्यता प्रदान करने के लिए फेसबुक देश का पहला स्टार्टअप दिवस यहां 9 अक्टूबर को मनाने जा रही है। फेसबुक ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस आयोजन में फेसबुक वर्तमान और भविष्य की सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए प्रौद्योगिकी अपनाने वाले भारत के संस्थापकों और नेतृत्वकर्ताओं की कहानियों का जश्न मनाएगी।
सोशल मीडिया दिग्गज ने एक बयान में कहा कि इस आयोजन में प्रमुख व्यापारिक, राजनीतिक नेता और महत्वाकांक्षी स्टार्टअप्स नई पीढ़ी के उद्यमियों के लिए अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
फेसबुक ने कहा, "दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप गंतव्य होने के नाते और डेवलपरों के लिए दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते आधार वाला देश होने के नाते भारत प्रौद्योगिकी और आर्थिक विकास की यात्रा की तरफ है।"
फेसबुक देश में पहले से स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र पर काम कर रही है, तथा विभिन्न उद्योगों के कारोबारों को विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों के जरिए सशक्त बना रहा है।
--आईएएनएस