जम्मू- कश्मीर के सोपोर में विस्फोट, 4 पुलिसकर्मी शहीद, कुछ घायल
जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर शहर में शनिवार को हुए विस्फोट (आईईडी) में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि शक्तिशाली आईईडी विस्फोट सोपोर के बाजार में हुआ, इलाके को तुरंत घेर लिया गया। वहीं, अलगाववादियों ने
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर शहर में शनिवार को हुए विस्फोट (आईईडी) में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि शक्तिशाली आईईडी विस्फोट सोपोर के बाजार में हुआ, इलाके को तुरंत घेर लिया गया। वहीं, अलगाववादियों ने शनिवार को विरोध के तौर पर बंद का और मार्च निकालने का आह्वान किया।
ताज में रेलिंग लगाने का प्लान फ्लॉप, पर्यटकों के स्पर्श से बदरंग हुईं दीवारें
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल को अस्पताल भेजा गया है। तलाशी अभियान जारी है।
सोपोर में अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के चलते पहले से ही सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।