गौरी लंकेश के हत्यारों की तलाश के लिए कर्नाटक SIT ने लोगों से मदद मांगी
कर्नाटक पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश के हत्यारों का पता लगाने के लिए गुरुवार को जनता से जानकारी मांगी।
बेंगलुरू: कर्नाटक पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश के हत्यारों का पता लगाने के लिए गुरुवार को जनता से जानकारी मांगी। कर्नाटक सरकार ने 21 सदस्यीय एसआईटी टीम के गठन की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा।
बेंगलुरू पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक बयान में कहा गया, "आम लोगों से गौरी लंकेश की हत्या के मामले में किसी भी तरह की सूचना फोन नंबर 9480800202 पर देने का आग्रह किया जाता है।"
यह भी पढ़ें ... मायावती बोलीं- लव जिहाद, घर वापसी पैटर्न पर हुई गौरी लंकेश की हत्या
सीएम ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मिलने के बाद बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक बी.के. सिंह की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया।
यह भी पढ़ें ... गौरी लंकेश मर्डर : पुलिस की शुरुआती जांच के बाद विपक्ष की रणनीति
लोकप्रिय कन्नड़ साप्ताहिक पत्रिका 'लंकेश पत्रिके' की संपादक गौरी लंकेश (55) की मंगलवार की रात अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उनकी हत्या से समूचे देश और अन्य देशों के पत्रकार सदमे में हैं और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को खामोश करने की गहरी साजिश के रूप में देख रही हैं।