PM मोदी का अटैक- कांग्रेस राम मंदिर को चुनाव तक लटकाना चाहती है

Update:2017-12-06 13:51 IST
Live गुजरात चुनाव: रुझानों में BJP को 107 सीट, कांग्रेस 72 नॉट आउट

धांधुका: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 दिसंबर) को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा, कि 'सिर्फ चुनाव में लिए ये पार्टी राम मंदिर के मामले को लटकाना चाहती है।'

पीएम ने कहा, कि वो सिर्फ चुनाव के लिए काम नहीं करते, जबकि कांग्रेस के सामने सबसे पहले किसी तरह चुनाव जीत लेने का मंसूबा होता है। खुद को 'शिव भक्त' कहने वाले कांग्रेस के 'जनेउ धारी' नेता के लोग सुप्रीम कोर्ट में मंदिर के मामले को लटकाए रखना चाहते हैं। उन्होंने बीआर अम्बेडकर के बहाने भी पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बता दें, कि आज (6 दिसंबर) को बाबा साहब की पुण्यतिथि है।

कांग्रेस ने 'भारत रत्न' देने तक की नहीं सोची

पीएम ने कहा, कि 'एक परिवार ने बाबा साहब और सरदार पटेल के साथ बहुत अन्याय किया। अगर कांग्रेस में पंडित नेहरू की चलती तो बाबा साहेब संविधान समिति में शामिल तक नहीं हो पाते। यहां तक कि कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहब को भारत रत्न देने की बात सोची तक नहीं।'

ज्यादा शैक्षणिक संस्थान खड़े किए जाएं

पीएम बोले, 'बीजेपी की कोशिश है कि गुजरात का युवा तकनीकी से जुड़े और उनके लिए ज्यादा से ज्यादा शैक्षणिक संस्थान खड़े किए जाएं। बीजेपी शासन में राज्य की कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ।' उन्होंने कहा, कि 'हमारी सरकार ने गुजरात में टैंकरों के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने का काम किया है।

लोगों ने कहा था तीन तलाक पर मत बोलना, पर बोला

पीएम मोदी ने आगे कहा, कि 'जब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक पर हलफनामा दिया था तो अखबारों में छपा कि मोदी यूपी चुनाव की वजह से इस मुद्दे पर चुप हैं, लोगों ने मुझसे कहा कि इस मुद्दे पर नहीं बोलना, वर्ना चुनाव हार जाएंगे।' उन्होंने कहा, कि 'इस मुद्दे पर चुप नहीं रहा सकता, सब कुछ चुनाव से तय नहीं होता। तीन तलाक का मुद्दा महिलाओं के अधिकार से जुड़ा है और चुनाव बाद में आते हैं, पहले मानवता आती है।'

Tags:    

Similar News