मियामी: अमेरिका के टेक्सास में सदरलैंड स्प्रिंग्स के एक गिरजाघर में घुसे एक अज्ञात हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में गोलीबारी, 1 की मौत, 3 गंभीर रूप से जख्मी
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार स्थानीय पुलिस ने चैनल केएसएटी 12 को बताया कि हमलावर भी मारा गया है, लेकिन उसके मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसके साथ यह भी पता नहीं चल पाया है कि गिरजाघर के भीतर गोलीबारी में कितने लोगों की मौत हुई है।
यह भी पहें: मेक्सिको के नशा मुक्ति केंद्र में गोलीबारी, 14 की मौत, 25 घायल
सदरलैंड स्प्रिंग्स क्षेत्र सैन एंटोनियो से 45 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित है। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। इसमें संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के कर्मी भी शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने मृतकों की संख्या जारी नहीं की है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी गोलीबारी में BSF के 2 जवानों सहित 5 घायल
हालांकि, काउंटी कमिश्नर विल्सन अल्बर्ट गैमेज जूनियर ने एमएसएनबीसी को बताया कि इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गई है और 24 घायल हैं।
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने घटना के बाद ट्वीट कर कहा, "इस घटना के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम कानून प्रवर्तन अधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हैं। इस संबंध में जल्द ही और जानकारी भी दी जाएगी।"
-आईएएनएस