हरमनप्रीत, पुजारा सहित 17 को अर्जुन अवॉर्ड, सरदार सिंह को खेल रत्न
इंग्लैंड में समाप्त वर्ल्ड कप कप में अपने बल्ले से धूम मचाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर, पुरुष बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और रियो में गोल्ड मेडल जीतने वाले पैरालम्पिक एथलीट मरियप्पन थंगावेलु सहित 17 खिलाड़ियों को इस साल प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। अर्जुन अवॉर्ड समिति की बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया।
नई दिल्ली: इंग्लैंड में समाप्त वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से धूम मचाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर, पुरुष बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और रियो में गोल्ड मेडल जीतने वाले पैरालम्पिक एथलीट मरियप्पन थंगावेलु सहित 17 खिलाड़ियों को इस साल प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। अर्जुन अवॉर्ड समिति की बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया।
इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान के लिए चुना गया है।
यह भी पढ़ें ... ICC Women’s Rankings: पहली बार टॉप-10 में हरमनप्रीत, झूलन की भी बल्ले-बल्ले
हरमनप्रीत को हाल ही में आयोजित हुई आईसीसी महिला विश्व कप प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उन्होंने सेमीफाइनल में छह बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
इस पारी ने हरमनप्रीत को महिला वर्ल्ड कप में भारत के लिए व्यक्तिगत रूप से हाईएस्ट स्कोर बनाने वाली रिकॉर्ड धारक खिलाड़ी बना दिया।
यह भी पढ़ें ... ओलिंपिक से पहले सरदार सिंह को क्लीन चिट,यौन उत्पीड़न के आरोप गलत साबित
थंगावेलु ने रियो डी जनेरियो में पिछले साल आयोजित हुए पैरालम्पिक गेम्स में भारत के लिए पुरुषों की टी-41 वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।
तमिलनाडु के निवासी थंगावेलु 2004 में एथेंस में हुए ओलंपिक गेम्स के बाद भारत के लिए पैरालम्पिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट हैं। उन्हें इससे पहले 25 जनवरी को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें ... सब थे हैरान लेकिन कोहली और पुजारा के लिए शुभ हुआ ये बिन बुलाया मेहमान
श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे भारतीय खिलाड़ी पुजारा के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है। वह अपने टेस्ट करियर का 50वां मैच खेल रहे हैं और साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर के 4,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। ऐसे में अर्जुन पुरस्कार मिलने की बात उनके लिए सोने पर सुहागा होने से कम नहीं।