हिमाचल प्रदेश: मंडी में रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप, पांच की मौत

Update:2018-07-23 09:23 IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में उस समय अफरा तफरी मचगई जब एक रिहायशी इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। यहां एक बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया, यह हादसा मंडी के नेर चौक इलाके के पास हुआ है। आग लगने के कारणों का ठीक से पता नहीं चल पाया है। भयंकर आग में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।स्थानीय लोग भी प्रशासन की टीम के साथ मिलकर राहत कार्य में लगे हुए हैं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।



मंडी के एडीएम राजीव कुमार ने बताया कि आग लगने के पीछे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो सकता है।जनकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय लोग भी प्रशासन की टीम के साथ मिलकर राहत कार्य में लगे हुए हैं।

Tags:    

Similar News