इंफाल : मणिपुर में सेना के अत्याचार और अफस्फा के खिलाफ बीते 16 सालों से भूख हड़ताल पर बैंठीं इरोम शर्मिला ने भूख हड़ताल खत्म कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि इरोम के करीबियों की मानें तो वो चुनाव लड़ने और शादी करने के लिए 9 अगस्त से अपनी भूख हड़ताल खत्म करेंगी।
इरोम से जुड़ी खास बातें :-
-गौरतलब है कि इरोम शर्मिला को पिछले 16 सालों से नाक के जरिए तरल खाना दिया जा रहा है।
-उन्होंने सेना को मिले खास अधिकार 'अफस्फा' के खिलाफ साल 2000 में भूख हड़ताल शुरू की थी।
-साल 2014 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर आमरण अनशन करने के लिए उन पर आत्महत्या की कोशिश को लेकर ट्रायल भी चला था।
-इरोम को इसका मलाल जरूर है कि उनके इस मकसद में लोगों का वैसा समर्थन नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी।