श्रीहरिकोटा : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने जीएसएलवी माक-3 रॉकेट की मदद से जीसैट-29 सैटलाइट का प्रक्षेपण किया है। प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया गया। 2018 में इसरो का ये पांचवां लॉन्च है।
ये भी देखें :शशि थरूर ने PM पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, मोदी को बताया बिच्छू के समान
ये भी देखें :मंदिर पर थरूर के विवादित बोल पर भड़के बीजेपी सांसद, बोले- वो नीच आदमी है
ये भी देखें :आम चुनाव 2019: थरूर के खिलाफ इस मलयालम सुपरस्टार को उतार सकती है BJP
ये भी देखें :विहिप: चंपत राय ने किया 25 नवंबर को अयोध्या आने का आग्रह
ये भी देखें :जेल में क्या चाहिए राम रहीम और हनीप्रीत को, चिट्ठी लिख रख दी डिमांड
क्या है खास
- रॉकेट में बूस्टर S200 का प्रयोग हुआ। ये बूस्टर दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बूस्टर है।
- 3423 किलोग्राम वजन का यह सैटलाइट भारत का सबसे भारी सैटलाइट है।
- हाईथ्रोपुट कम्युनिकेशन सैटलाइट है। इसमें लगे ऑपरेशनल पेलोड्स जम्मू-कश्मीर के साथ उत्तर-पूर्वी प्रदेशों में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा देंगे।
- जीसैट-29 क्यू ऐंड वी बैंड्स, ऑप्टिकल कम्युनिकेशन और एक हाई रेजॉल्यूशन कैमरा भी अपने साथ ले गया है।
- लॉन्च होने के बाद पृथ्वी से 36,000 किमी दूर जियो स्टेशनरी ऑर्बिट में स्थापित किया गया है।
- जीएसएलवी-एमके 2 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है। इसे भारत का सबसे वजनी रॉकेट माना जाता है, जिसका वजन 640 टन है।
- रॉकेट पूरी तरह भारत में बना है।
- इस पूरे प्रॉजेक्ट में 15 साल लगे हैं। इस रॉकेट की ऊंचाई 13 मंजिल के भवन के बराबर है और यह चार टन तक के उपग्रह लॉन्च कर सकता है।
- पहली उड़ान में इस रॉकेट ने 3423 किलोग्राम के सैटलाइट को उसकी कक्षा में पहुंचाया था।
- रॉकेट में स्वदेशी तकनीक से तैयार हुआ क्रायोजेनिक इंजन लगा है, जिसमें लिक्विड ऑक्सिजन और हाइड्रोजन को ईंधन के तौर पर प्रयोग किया जाता है।