जम्मू एवं कश्मीर : सीमा पर प्रसिद्ध सूफी बाबा चमलियाल मेला रद्द

Update:2018-06-22 18:19 IST
जम्मू एवं कश्मीर : सीमा पर प्रसिद्ध सूफी बाबा चमलियाल मेला रद्द

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रामगढ़ सेक्टर में होने वाले वार्षिक बाबा चमलियाल मेला इस वर्ष सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है। यह आयोजन वर्ष 1947 के बाद पहली बार रद्द किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा, "हम उर्स कैसे आयोजित कर सकते हैं जब पाकिस्तान ने रामगढ़ सेक्टर में हमारे चार बहादुरों को मार डाला है।"

यह भी पढ़ें .....सांबा में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, BSF की चौकियों पर फायरिंग

सूफी संत बाबा चमलियाल का उर्स प्रत्येक वर्ष जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित होता है, और दरगाह की एक झलक पाने के लिए सीमा के दोनों तरफ के श्रद्धालुओं का तांता लगता है।

पाकिस्तानी रेंजरों ने 13 जून को रामगढ़ सेक्टर में अचानक गोलीबारी कर दी थी, जिसमें एक असिस्टेंट कमांडेंट सहित बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए थे।

शहीद जवानों की पहचान असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र सिंह (34), उपनिरीक्षक रजनीश कुमार (32), सहायक उपनिरीक्षक राम निवास (52) और कांस्टेबल हंसराज गुर्जर (28) के रूप में हुई थी।

यह भी पढ़ें .....J&K: सांबा में चलती ट्रेन को निशाना बनाना चाहते थे लश्कर के तीनों आतंकी

आमतौर पर बाबा चमलियाल की दरगाह पर होने वाले वार्षिक उत्सव की सारी व्यवस्था बीएसएफ करती है।

पाकिस्तानी सैनिकों सहित हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं। पाकिस्तानी सैनिक यहां पवित्र चादर चढ़ाते हैं।

बीएसएफ पाकिस्तानी सैनिकों का स्वागत शरबत से करता है और यहां आने वाले दरगाह से कुछ मिट्टी अपने साथ ले जाते हैं। कहा जाता है कि इसमें कई रोगों को ठीक करने की शक्तियां हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News