पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सरकार बनाने के बाद से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में कोहराम मचा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और अली अनवर के बागी तेवरों के बाद अब पार्टी से 21 नेताओं को निलंबित कर दिया है। बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने विधायक रमई राम और पूर्व एमपी अर्जुन राय सहित 21 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।
बता दें, कि नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के बाद ही शरद यादव ने बागी तेवर अपना लिए थे। शरद यादव ने बिहार में तीन दिन की यात्रा भी निकाली। वह लगातार एनडीए के खिलाफ बातें करते आ रहे हैं। रविवार को जेडीयू के प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलकर पार्टी की तरफ से पत्र दिया कि शरद यादव की जगह आरसीपी सिंह राज्यसभा में संसदीय दल के नेता होंगे।