जेट की एयर होस्टेस कई बार विदेश ले जा चुकी है हवाला का पैसा, जानें कौन है

Update:2018-01-10 13:31 IST
जेट की एयर होस्टेस कई बार विदेश ले जा चुकी है हवाला का पैसा, जानें कौन है ये

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलीजेंस यानि डीआरआई ने 25 साल की जेट एयरवेज की एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया है। एयर होस्टेस को 4.8 लाख मूल्य के डॉलर के साथ गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि एयर होस्टेस अब तक करीब 20 करोड़ रुपए हॉंगकॉंग ले जा चुकी है। वह इससे पहले नौ बार अमेरिकी डॉलर हॉंगकॉंग ले जा चुकी है। इस एयर होस्टेस का नाम देवशी कुलश्रेष्ठ है।

बता दें, कि इस एयर होस्टेस पर हवाला का पैसा विदेश भेजने का आरोप है। पूछताछ में उसने बताया कि जितना पैसा बाहर भेजा जाता था उसका आधा पैसा यह एयर होस्टेस खुद अपने पास रख लेती थी, वो भी कमीशन के साथ। लंबे समय से चल रहे इस खेल को देवशी ने खुद भी स्वीकारा है। उसने कहा, कि 'वह 50 फीसदी की हिस्सेदारी पर यह काम करती थी। इस दौरान वह बीते दो महीने में सात बार हांगकांग पैसा ले जा चुकी है।

मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार

जेट की यह एयर होस्टेस हर बार की तरह इस बार भी पैसे दिल्ली से हॉंगकॉंग ले जाने की तैयारी में थी। जांच अधिकारियों को तड़के जानकारी मिली कि हॉंगकॉंग डॉलर विदेश भेजा जा रहा है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत छापा मारा। फिलहाल डीआरआई ने हवाला ऑपरेटर अमित को भी गिरफ्तार कर लिया है। अमित को ही इस मामले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

कौन है देवशी?

एयर होस्टेस देवशी देहरादून की रहने वाली हैं। पिछले साल की शुरुआत में उसकी शादी हुई थी। वह अपने पति के साथ दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रहती है। देवशी के पति का कहना है, कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं। वहीं, डीआरआई के अधिकारियों का कहना है कि देवशी के पति की भूमिका की भी जांच की जा रही है। क्योंकि इतने कैश का घर में आना और पति को पता ना होना असंभव है।

Tags:    

Similar News