नई दिल्ली: हाल ही में लेबर मिनिस्ट्री की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार नई नौकरियां पैदा करने में नाकाम रही है। रिपोर्ट में कहा गया है, कि केंद्र सरकार नई नौकरियां पैदा करने के मौकों के मामले में 60 फीसदी से ज्यादा की कमी की शिकार रही है।
इसका सीधा अर्थ ये है कि साल 2014 में जिस मात्रा में नई नौकरियों के अवसर उपलब्ध हुए थे उसकी तुलना में 2016 में साठ फीसदी की गिरावट आ गई है। साल 2014 में बाजार में 4.21 लाख नई नौकरियां आईं, वहीं साल 2015 में मात्र 1.35 लाख नई नौकरियों के अवसर मिले।
पीएम के वादे हवा-हवाई!
ठीक उसी तरह, साल 2016 में भी मात्र 1.35 लाख नई नौकरियां ही बाजार में आईं। अगर आपको याद हो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के साथ ही ये वादा किया था कि वो इस तरह की नीति बनाएंगे जिससे हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल सके। इस बीच जानकारों का मानना है कि नई नौकरियों में आई गिरावट के पीछे जो कुछ मुख्य कारण हैं उनमें मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ में आई गिरावट भी एक है।
स्कील डेवलेपमेंट स्कीम पर भी सवालिया निशान
इधर, स्कील डेवलेपमेंट स्कीम पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। इस स्कीम के जरिए बड़े पैमाने पर रोजगार मिलने की उम्मीद जताई गई थी। पिछले तीन सालों में 30 लाख लोगों ने इस स्कीम के तहत ट्रेनिंग ली, लेकिन रोजगार इनमें से 10 फीसदी से भी कम लोगों को ही मिल सका।