नई दिल्ली: बीजेपी के नए दोस्त बने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह और रामनाथ ठाकुर को मोदी की सेना में जगह मिलना लगभग तय है । सूत्रों की माने तो मोदी रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते है। हालाँकि अभी भी संघ की मुहर लगनी बाकी है। जिसके लिए बीजेपी के शाह वृन्दावन में आरएसएस की समन्वय बैठक में हिस्सा लेने गए है ।
यह भी पढ़ें...कृष्ण नगरी में मोदी की नई सेना तैयार करने में जुटे शाह-भागवत
बतादें, बिहार के सीएम नीतीश के सबसे भरोसेमंद होने से आरपी सिंह को मंत्री बनाया जा रहा है। वहीं कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ को अति पिछड़ा कार्ड के तहत जगह मिलेगी।
यह भी पढ़ें...मोदी कैबिनेट में फेरबदल: सतपाल, आरसीपी सिंह, अनिल कुमार बनेंगे मंत्री
आरसीपी के मंत्री बनने पर प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह या हरिवंश में से एक राज्यसभा में जदयू के नेता बन सकते हैं। मोदी सरकार रविवार सुबह तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे इससे पहले जुलाई 2017 को विस्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें...रूडी के बाद इन 4 मंत्रियों की होगी छुट्टी और इन्हें PM मोदी देंगे इनाम
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति भवन में सुबह 10 बजे शपथग्रहण समारोह की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है। इसी बीच, शुक्रवार शाम श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने भी इस्तीफा दे दिया। अब तक बंडारू के अलावा राजीव प्रताप रूडी, संजीव बालियान, फग्गन कुलस्ते व महेंद्र नाथ पांडेय इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं, उमा व कलराज ने इस्तीफे की पेशकश की है।
यह भी पढ़ें...कांग्रेस बोली-गुमराहबाज, प्रचारशास्त्री हैं मोदी, अर्थव्यवस्था पर जारी हो श्वेत पत्र’