Modi in Shirdi : संप्रग सरकार ने गरीबों के लिए पर्याप्त घर नहीं बनाए

Update:2018-10-19 14:36 IST

अहमदनगर : पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर गरीबों के लिए पर्याप्त घर नहीं बनाने के लिए हमला किया। मोदी ने कहा, "संप्रग के अंतिम चार सालों के शासन में उन्होंने गरीबों के लिए सिर्फ 25 लाख घर बनाए। बीजेपी सरकार के बीते चार सालों में हमने गरीबों के लिए पूरी सुविधाओं से युक्त 1.25 करोड़ घर बनाए हैं।"

ये भी देखें :आजम खां को बदनाम करने की साजिश रच रही भाजपा : अखिलेश

मोदी ने कहा, "अगर संप्रग-2 की सरकार जारी रहती तो उनकी गति से उन्हें 1.25 करोड़ घर बनाने में 20 साल लगते और गरीबों को अपने सपनों के घर के इंतजार में दो दशक झेलने पड़ते।"

मोदी ने यह टिप्पणी महत्वाकांक्षी पीएमएवाई के लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपने के बाद की है। पीएमएवाई के तहत इन घरों को महाराष्ट्र के 250,000 परिवारों को दिया गया है।

मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने एक घर बनाने में 18 महीने लिए, जबकि मौजूदा सरकार ने एक घर सिर्फ 12 महीनों में तैयार कर दिए, जिसमें बड़ी जगह के साथ शौचालय, बिजली, पानी व गैस जैसी सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा सरकार की सब्सिडी हर घर पर 70,000 से बढ़ाकर 120,000 की गई। इस धन को लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया गया।

ये भी देखें : आज से शुरू होगी आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक, निर्मला सीतारमण करेंगी शिरकत

गांधी परिवार का नाम लिए बगैर मोदी ने संप्रग सरकार पर गरीबों के लिए घर बनाने व अपने राजनीतिक हित साधने के लिए वोट बैंक की खातिर सिर्फ 'एक परिवार' के नाम को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया।

कुछ परिवारों को अपने हाथों से चाबियां सौंपने के बाद मोदी ने राज्य के विभिन्न जिलों के कई लाभार्थी परिवारों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की।

इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी.राव व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News